‘महाभारत’ के ‘भीष्म पितामह’ यानी मुकेश खन्ना का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। मुकेश ने कपिल शो को लेकर काफी कुछ कहा था, जिसके बाद लंबे वक्त तक चुप रहने के बाद कपिल शर्मा ने भी सीनियर एक्टर को जवाब दिया था। जिसमें कपिल ने कहा था कि आज जो सिचुएशन है उसमें मेरी टीम लोगों को हंसाने का काम कर रही है। इसको लेकर मुकेश खन्ना ने एक बार फिर से कपिल शर्मा पर पलटवार किया है।

मुकेश खन्ना ने अब कहा है कि- लोगों को हंसाने में शालीनता होनी चाहिए। कपिल के शो में वह शालीनता ही नहीं है। ईटीवी के मुताबिक, मुकेश खन्ना ने कपिल के शो की आलोचना करते हुए कहा- ‘उनके शो में फूहड़ता और अश्लीलता है। लोगों को हंसाने के लिए शालीनता की जरूरत होती है। वह दर्शकों को हंसा रहे हैं इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। लोगों के चेहरे पर हंसी लाना वाकई बहुत बड़ा काम है। लेकिन मुझे लगता है कि अश्लील कंटेंट पेश कर के ये नहीं किया जाना चाहिए।’

बताते चलें, मुकेश लगातार कपिल और उनके शो को लेकर बयानबाजी कर रहे थे। इस पर कपिल ने आखिरकार उनकी आलोचना का जवाब दिया था। कपिल ने कहा था- उनकी टीम इस कोरोना काल में जो काम कर रही है उसका रिएक्शन लोगों के चेहरे पर दिख रहा है। कपिल ने कहा- ‘मेरी टीम और मैं कोरोना महामारी जैसे दौर में लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम कर रहे हैं।’

ये बहस तब से शुरू हो रखी है जब कपिल के शो में महाभारत के कुछ मुख्य कलाकार इस शो पर आए थे। इस शो में सिर्फ एक ‘भीष्म पितामह’ ही मौजूद नहीं थे। ऐसे में लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि कपिल के शो में मुकेश खन्ना क्यों नहीं पहुंचे। कपिल के शो में जब अन्य महाभारत के कलाकार पहुंचे तो मुकेश खन्ना ने तंज कसते हुए कपिल के शो को फूहड़ और अश्लील बताया था।