The Kapil Sharma Show: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया और उन्होंने लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। इससे पहले पीएम ने 21 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान किया था, जो कल खत्म हो रहा है।  लॉक डाउन के चलते हर सेक्टर पर फर्क पड़ा है, जिसमें इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी शामिल है। न तो फिल्मों की शूटिंग हो पा रही है और न ही सीरियल्स की। इसमें द कपिल शर्मा शो भी शामिल है। तमाम सीरियल के तो पुराने एपिसोड दिखाए जा रहे हैं।

इस बीच खबर आई थी कि ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की शूटिंग बगैर ऑडियंस के घर से ही की जाएगी, ताकि दर्शकों का मनोरंजन हो सके। हालांकि अब शो के एक्टर कीकू शारदा ने इन खबरों को साफ तौर पर नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होने जा रहा है। हम सभी लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही फिर शूटिंग शुरू होगी।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कीकू शारदा ने कहा कि, ‘मुझे घर से शूटिंग के बारे में या इस तरह की किसी चीज के बारे में सूचित नहीं किया गया है। मुझे नहीं लग रहा है कि इस तरह का कुछ होने जा रहा है, क्योंकि अभी हालात खराब हैं और हमें सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। कीकू शारदा ने आगे कहा कि, ‘कर्मचारियों और महत्वपूर्ण क्रू मेंबर्स के बिना शूटिंग करना संभव नहीं है। अगर हम कपिल शर्मा शो को सूट करने की योजना भी बनाते हैं तो कम से कम 50 लोगों की जरूरत पड़ेगी, जो इस वक्त संभव नहीं है।

कीकू शारदा ने आगे कहा कि अगर हम दर्शकों के बगैर शो को शूट करने की सोच रहे हैं तो ये आइडिया ठीक नहीं है। दर्शकों के बगैर शो शूट नहीं हो सकता है। ऐसे में हमें लॉक डाउन खत्म होने का इंतजार करना चाहिए। एक बार जब लॉक डाउन खत्म हो जाएगा और चीजें सामान्य हो जाएंगी, तब हम शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे।