The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में के दौरान हर एक्टर काफी मस्ती के मूड में नजर आता है। ऑन स्टेज ही नहीं ऑफ स्टेज भी। ऐसे में सपना कैरेक्टर प्ले करने वाले कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) जा पहुंचे अर्चना पूरण सिंह की वेनिटी वेन में। यहां कृष्णा पहुंचे ही थे कि तभी बीवी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) का फोन उन्हें आ गया।

इस बीच अर्चना पूरण सिंह ने कहा- ‘तो आज कृष्णा आए हैं हमारी वैन में। फोन परल बात कर रहा है।’ इस पर कृष्णा कहते हैं- ‘सॉरी छोड़ नहीं सकता ना कश्मीरा है लाइन पे।’ तभी अर्चना बोलतीहैं- ‘कश्मीरा का फोन, अरे कुछ नहीं हो रहा यहां पर, मेरा बेटा भी है यहां पर। कश्मीरा डोंट वरी।’

इसके बाद कृष्णा मजाकिया अंदाज में मुंह भौं चढ़ा कर कहते हैं- मजबूरी है यार, मजबूरी में बोलना पड़ता है आई लव यू, बोलूं तो प्रॉब्लम हो जाती है। स्पेशली जब मैं लोगों की वैन में होता हूं तो वो जोर से बोलती है लव यू। कहती है-बोलोना लव यू बोलो ना, सबके सामने बोलो ना।’

बता दें, इस बार कपिल शर्मा के शो पर Baaghi 3 की कास्ट आई थी। शो में टाइगर श्रॉफ, अहमद खान, श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी आए थे। शो पर सबने मिलकर खूब मस्ती की।

हंसी-मजाक के माहौल के बीच कपिल के दोस्त चंदन प्रभाकर आशिकी2 के आदित्य रॉय कपूर बनकर एंटर हुए। तभी हाथों में शराब की बोतल देख कपिल ने पूछा-तू बन कर क्या आया है? चंदन कहते हैं आदित्य रॉय कपूर जिसपर कपिल मजाक बना उड़ा देते हैं। चंदन कहते हैं कि क्यों आदित्य में क्या खराबी है? चंदन का कपिल इतना मजाक उड़ा देते हैं कि वह बागी की पूरी टीम से कहते हैं आप मेरे शो पर आइएगा। सोनी टीवी से बात हो गई है मेरा नया शो आएगा। कपिल भी तपाक से कहते हैं कि ये मेरा दोस्त हैं लेकिन मैं इसे झेल रहा हूं।