मशहूर एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। अपनी अदाकारी से वो लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। कृष्णा ने कॉमेडी सर्कस से पहचान बनाई है। फिलहाल वो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ रहे हैं और अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अभी खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल शो के दौरान कृष्णा अभिषेक धड़ाम से गिर पड़े और इस वजह से वो सुर्खियों में बने हुए हैं।
‘द कपिल शर्मा शो’ का हाल ही में एक एपिसोड प्रसारित हुआ था। इस एपिसोड में फिल्म आर.आर.आर की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए आई थी। इस एपिसोड में जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा, फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली और आलिया भट्ट नजर आए थे। ये एक खास एपिसोड था और सभी कलाकार भी इसमें खूब मस्ती-मजाक करते दिखाई दिए थे, लेकिन ये एपिसोड कृष्णा अभिषेक की वजह से अधिक चर्चा में बना हुआ है।
बता दें कि, शो के दौरान कृष्णा अभिषेक अपना ‘सपना’ वाला किरदार निभाते हैं। हर बार तो वो एक लंबी सी फ्रॉक पहने हुए नजर आते हैं लेकिन इस बार उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी। ये साड़ी ही उनकी मुसीबत बन गई। शो के दौरान कृष्णा साड़ी पहनकर अपना किरदार निभा रहे थे और अचानक साड़ी उनके पैरों में फंस गई और वो धड़ाम से गिर पड़े।
जैसे ही कृष्णा अभिषेक गिरे, सब उन्हें देखकर सहम गए थे। वहीं कृष्णा तुरंत माहौल को ठीक करते हुए वापस अपने कैरेक्टर में आ गए। साथ ही अपनी साड़ी को संभालते हुए कपिल शर्मा को गुस्से में देखा और कहा कि ‘अगली बार साड़ी नहीं पहनाना मेरे को’। कृष्णा की ये बात सुन सभी गेस्ट्स और दर्शक ठहाके लगाने लगे।
कृष्णा अभिषेक के करियर की बात करें तो उन्होंने 1996 में टीवी सीरियल ‘जस्ट मोहब्बत’ से टेलीविजन में कदम रखा था। इसी के साथ कृष्णा ने 2002 में आई फिल्म ‘ये कैसी मोहब्बत’ से बड़े पर्दे पर भी दस्तक दी। कृष्णा को हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्मों में भी देखा गया है। कृष्णा अभिषेक ‘नाग-नागिन’, ‘लंदन वाली से नैना लगाईबो’, ‘रंग बरसे गंगा किनार’, ‘सुहाग’, ‘देवर जी’, ‘हमार राजू दरोगा नंबर1’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं कृष्णा को अजय देवगन की फिल्म ‘बोल बच्चन’’ में भी देखा गया था।