‘कपिल शर्मा शो’ में कॉमेडियन कीकू शारदा ने रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी की नकल उतारी थी, जिस कारण कुछ दर्शक उनसे बहुत नाराज़ हुए और शो के बहिष्कार करने की मांग करने लगे। अब कीकू शारदा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कीकू शारदा ने कहा कि उस कॉमेडी एक्ट के लिए उन्हें अर्नब की तरफ से कुछ सुनने को नहीं मिला है। बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक  उन्होने कहा, ‘ नहीं, कुछ भी नहीं, मुझे अर्नब या फिर उनकी टीम की तरफ से किसी तरह की बात सुनने को नहीं मिली।’

अर्नब गोस्वामी पर किए एक्ट से हो रही आलोचनाओं के जवाब में उन्होंने कहा, ‘ मुझे इस तरह के मैसेजेस आते रहते हैं। अगर आप कोई चीज पसंद नहीं करते तो आप ज़रूर उसके बारे में बात कर सकते हैं। लेकिन बात करने का एक तरीका भी होता है। मुझे तब निराशा होती है जब लोग ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने लगते हैं जो अनुचित होता है।’

कीकू शारदा ने आगे कहा, ‘हम हर तरह के कॉमेडी को अपने शो में शामिल करते हैं। अपनी आवाज़ उठाना अच्छी बात है लेकिन कभी – कभी लोग अपने विचारों को व्यक्त करते हुए ओछी हरकत करने लगते हैं। इस तरह के मैसेजेस आए हैं फिर भी हम केबीसी की नकल करते हैं, हम बड़े- बड़े लोगों की नकल करते हैं और उनकी मिमिक्री भी करते हैं।’ आपको बता दें कि कपिल शर्मा के एक हालिया एपिसोड में कीकू शारदा ने वैसे ही एक्ट किया जैसे अर्नब गोस्वामी न्यूज पढ़ते हैं और उन्हीं के अंदाज़ में ब्रेकिंग न्यूज वाली खबर पर रिएक्ट किया।

 

उस पैरोडी एक्ट में कीकू शारदा कहते हैं, ‘ रद्दी न्यूज में आपका स्वागत है, मैं हूं बच्चा यादव। शो में मनोज वाजपेई और अनुभव सिन्हा बतौर मेहमान पहुंचे थे, उनसे कीकू शारदा ने पूछा कि आप चाय लेंगे या कॉफी। जवाब में कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि आज दूध वाला नहीं आया। यह जवाब सुनकर बच्चा यादव चिल्लाने लगते हैं,  ‘ब्रेकिंग न्यूज, हमारा दूध वाला नहीं आया, ब्रेकिंग न्यूज!’  कीकू शारदा शो में अर्नब के ही अंदाज़ में कहते हैं, ‘मुझे जग दो, जग दो, जग दो।’ उनके इस एक्ट का रिपब्लिक टीवी के फैन्स और सुशांत सिंह राजपूत के लिए जस्टिस की मांग करने वाले लोगों ने विरोध किया और कपिल शर्मा शो को बैन करने की मांग उठाई।