द कपिल शर्मा शो में सितारे हर तरह की बात करते हैं और खूब मस्ती करते हैं। हाल ही में आदित्य नारायण की शादी हुई। आदित्य नारायण की वाइफ श्वेता से उनकी शादी दिसंबर को हुई है। आदित्य और श्वेता एक दूसरे को 11 सालों से जानते हैं। इस बीच वह रिलेशनशिप में रहे और फिर 2020 में लॉकडाउन के बीच शादी करने का फैसला लिया। जब आदित्य नारायण कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तब उन्होंने मजाकिया अंदाज में एक सवाल किया था।
कपिल ने आदित्य से पूछा था कि 11 सालों से वह श्वेता के साथ रहे। उन्हें अच्छे से जानने के बाद भी श्वेता ने आदित्य से शादी की। इस सवाल को सुनते ही आदित्य नारायण की आंखें बड़ी हो गईं। कपिल शर्मा शो में कहते- आप 11 सालों से अपनी फियांसी को जानते हो। आदित्य हामी भरते हैं। फिर कपिल पूछते हैं-फिर लॉकडाउन में ऐसा क्या दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ कि आपने डिसीजन लिया कि अब मुझे शादी कर लेनी चाहिए। इस सवाल पर सामने बैठे विशाल ददलानी ठहाका मार कर हंस पड़ते हैं।
कपिल यहीं नहीं रुकते। वह आगे कहते हैं- अर बड़ी बात मैं उस लड़की की तारीफ करूंगा जो 11 साल से जानती है फिर भी आपसे शादी कर रही है। इस बात पर विशाल शेखर खूब हंसते हैं और खड़े होकर तालियां पीटने लगते हैं। तभी आदित्य छोटी मुस्कान देते हैं और वह कपिल शर्मा को देखते हुए बोलते हैं- थैंक्यू-थैंक्यू पाजी..थैंक्यू नहीं कॉमेडी शो है तो जोक्स तो चलते रहने चाहिए।
बता दें, शादी से पहले आदित्य के पिता उदित नारायण ने उन्हें कहा था कि ‘अगर इस बीच कुछ गलत हो गया तो हमें मत कहना।’ दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक- आदित्य के पिता उदित नारायण ने बेटे के फैसले पर कहा था कि अगर इस बीच कोई गड़बड़ हो गई तो वह परिवार को ब्लेम न करें।
