The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो का नया सीजन ‘द कपिल शर्मा शो’ टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कपिल शर्मा का नया शो दर्शकों को खूब गुदगुदा रहा है। टेनिस के मैदान में अपने जोरदार खेल से प्रतिद्वंद्वियों  के पसीने छुड़ाने वालीं सानिया मिर्जा कपिल शर्मा के शो में खूब मस्ती करते हुए नजर आएंगी। कपिल के शो का पर्दे के पीछे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसे देखकर लगता है कि कपिल शर्मा और सानिया मिर्जा के बीच बातचीत आसान नहीं होगी। सानिया मिर्जा भी कई जोक्स का पिटारा अपने साथ लेकर आई हैं। कई मौकों पर सानिया के कॉमेडी पंच से कपिल शर्मा खुद भी हैरान हो गए।

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम मिर्जा के साथ शिरकत करेंगी। वीडियो को देखकर लगता है कि सानिया और अनम ने कपिल के शो में मस्ती का कोई भी मौका नहीं छोड़ा है। वीडियो में सानिया कपिल की चुटकी लेते हुए कहती हैं कि क्या आपने अपना पेट अंदर किया हुआ है? जिसके बाद कपिल शर्मा हंसते हुए अपनी जैकेट से अपना पेट छिपाने लगते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा जहां कॉमेडी के कई पंच सुना रहे थे तो वहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी अपने जोक्स सुनाकर कपिल शर्मा को कड़ी टक्कर दे रही थीं। बताया जाता है कि कई मौकों पर कपिल शर्मा कोई जवाब नहीं दे पाए।

https://www.instagram.com/p/Bszo93MjZZH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

बता दें कि कपिल शर्मा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के सीजन-2 से जोरदार वापसी की है। शो टीआरपी के चार्ट पर इस वीक तीसरे स्थान पर है। सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने निगाह किया था। सानिया ने 20 अक्टूबर 2018 को एक बेटे को जन्म दिया था। सानिया मिर्जा जब भी कपिल के शो में आती हैं, खूब धूम मचती है। इनसाइड वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार भी धमाल होने वाला है।

दीपिका पादुकोण से कपिल शर्मा तक, साल 2018 में इन 26 सेलेब्स ने की शादियां, 5 रहीं सबसे लोकप्रिय