The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा (Panga) के प्रोमोशन में जी जान से जुटी हैं। इसी सिलसिले में कंगना पंगा की पूरी टीम के साथ मशहूर टीवी कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंची। यहां पर कंगना के ऊपर कई पंगे लेने को लेकर उनपर केस चलाया जाता है। कंगना का पक्ष रखने के लिए जहां वकील के रूप में अरोड़ अंकल (कपिल शर्मा) आते हैं। वहीं शारदा किकू सनी देओल के रूप में सरकारी वकील बनकर आते हैं। वहीं भूरी जज बनती है।

कंगना पर लगे आरोपों के बहस में सरकारी वकील संग कंगना के वकील की ऐसी मजेदार बहस होती है कि वहां मौजूद पंगा की पूरी टीम के साथ दर्शक भी हंस हंस कर लोटपोट हो जाते हैं। कंगना के वकील बने अरोड़ आते ही कहते हैं कि यह ओपन और शर्ट केस है। इसके बाद कंगना से कहते हैं कि मैं बिल्कुल सीसीटीवी की तरह हूं देखता सब हूं लेकिन बताता किसी से नहीं हूं। इस बात पर खूब तालियां बजती हैं।

अरोड़ इसके बाद ऋचा चड्ढा से कहते हैं कि आप तो अपनी फिल्मों में सामाजिक मुद्दे खूब उठाती हैं। मेरा भी एक काम कर दो, मेरे बुआ के लड़के को उठा दो। वहीं जज बनी भूरी कहती है ये मुद्दे उठाती हैं लड़के नहीं। इस पर अरोड़ कंगना से कहते हैं कि इसके (भूरी) फुफा ही नहीं हैं, इसपर भूरी कहती है कि जब बुआ ही नहीं है तो फुफा कहां से होंगे। अरोड़ जवाब देते हैं बुआ हॉट होनी चाहिए, फुफा दरवाजे से भी आ सकते हैं।

इसके बाद कोर्ट में बच्चा यादव सनी देओल के गेटअप में आते हैं। सरकारी वकील बने बच्चा जैसे ही आते हैं कंगना पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि आप पर करोड़ों लड़के मरते हैं फिर भी आप हनीमून के लिए अकेली चली गईं, जिसपर अरोड़ा कंगना पर ही केस चलाने की बात कर डालते हैं। भूरी फिर कहती है कि आप कंगना के ही वकील हैं केस इनसे लड़ना है। अरोड़ा की फिर बच्चा यादव से काफी मजेदार बहस होती है- देखिए वीडियो