Archana Puran Singh: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अर्चना पूरन सिंह के हंसी के ठहाके चारों तरफ गूंजते हैं। लेकिन क्या अब अर्चना पूरन सिंह कपिल शर्मा के शो से एग्जिट कर रही हैं? दरअसल, कपिल शर्मा को नवजोत सिंह सिद्धू से उनके घर पर मुलाकात करते हुए देखा गया। कपिल शर्मा नवजोत सिंह सिद्धू से अमृतसर उनके घर जाकर मिलते नजर आए।
ऐसे में सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं जिसे देख कर फैंस कपिल से सवाल कर रहे हैं क्या अर्चना को रिप्लेस कर सिद्धू पाजी दोबारा शो में वापसी कर रहे हैं? कपिल शर्मा तस्वीरों में नवजोत सिंह सिद्धू से गले मिलते दिख रहे हैं। नवजोत कपिल का जोरदार स्वागत करते नजर आ रहे हैं। तो वहीं कपिल और सिद्धू दोनों अन्य दोस्तों के साथ लंच करते भी दिख रहे हैं।
कपिल ने ये तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट से खुद शेयर की हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा है- ‘नवजोत सिंह सिद्धू पाजी से मिला और पराठे खाए, बहुत लंबे वक्त बाद। अमृतसर, पंजाब, गुड टाइम।’ इस बीच कपिल शर्मा शो के फैंस अर्चना पूरन सिंह को लेकर सवाल करते दिखे, तो कुछ अर्चना का नाम लेकर मजाक करने लगे कि अब ‘अर्चना को कपिल शो से बाहर निकालने वाले हैं।’
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा- सावधान अर्चना तुम्हें निकालने की साजिश बुनी जा रही है। तो कोई बोला- अर्चना पूरन सिंह- आपको रिप्लेस करने की चर्चा में सिद्धू पाजी और कपिल शर्मा। एक यूजर ने कहा- ‘अर्चना जी कुर्सी संभालकर रखना।’ एक यूजर बोला- लगता है अब अर्चना मैडम चली जाएंगी। एक यूजर ने कहा- लो गई भैंस पानी में, छिन गई अर्चना जी की कुर्सी।
कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जो कि कन्फर्मेशन के बगैर ही नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहने लगे- अर्चना की कुर्सी हड़पली सिद्धू पाजी। तो कोई बोला- ‘लो फिर आने वाले हैं सिद्धू पाजी।’