Indian Idol, Shadi Special: सोनी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में स्पेशल एपिसोड रखा गया-शादी स्पेशल। शो की मेन जज Neha Kakkar के साथ इस दौरान हसबेंड रोहनप्रीत भी नजर आए। वहीं शो की होस्ट भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया को भी शो में बुलाया गया। इन दोनों कपल्स को स्पेशल सीट्स में बैठाया गया और इनसे इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल किया गया।

भारती सिंह से पूछा गया कि हर्ष और उनकी मुलाकात कैसे हुई थी इस पर भारती सिंह ने अपनी पहली मुलाकात की कहानी बयां की। एक्ट्रेस और कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने बताया- ‘इसी चैनल पर हम साथ में एक शो में काम करते थे-कॉमेडी सर्कस। ये उसमें स्क्रिप्ट राइटर थे। ये जिसकी स्क्रिप्ट लिखते थे वो आउट हो जाता था। इन्होंने कपिल शर्मा तक आउट कराया हुआ है। एक टीम आउट दूसरी टीम आउट, फिर मुझे डायरेक्टर ने कहा हर्ष अब तेरे लिए लिखेगा।’

भारती ने आगे मजाकिया अंदाज में बताया- ‘मैं डर गई। मैंने कहा मैं नई नई आई हूं मैंने लोन भी लिया है। अगर मैं आउट हो गई तो लोन कौन भरेगा? जैसे रोहू (Neha Kakkar Husband) इतने क्यूट हैं, वैसे ये भी छोटा सा क्यूट था। मैंने कहा चलो लिखो देखते हैं। हर्ष ने पहली बार मेरे लिए स्क्रिप्ट लिखी और मुझे सरेआम आउट कर दिया गया।’

भारती ने आगे बताया-  ‘सेकिंड एपिसोड में वाइल्ड कार्ड एंट्री थी, फिर इन्होंने लिखी हुई थी स्क्रिप्ट, मुझे गुस्सा भी आए जाए लेकिन मुझे प्यार भी आए कि हां भाई कोशिश तो कर रहा है लड़का। फिर जब वाइल्ड कार्ड के बाद हमें मार्क्स मिले तो पहली बार वो था जब हमें 10-10 मार्क्स मिले। स्टैंडिंग ओविएशन मिला। इसके बाद बस ऐसी लाइफ चली, ऐसी स्क्रिप्ट लिखी..कि अब मेरी दिल की स्क्रिप्ट में भी ये है।’