The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो से Uncensored एपिसोड सामने आया है। इस वीडियो में कपिल शर्मा काजोल और अजय देवगन के साथ काफी मस्ती करते दिख रहे हैं। Tanhaji स्टार अजय देवगन और काजोल से कपिल शर्मा फिल्म को लेकर बातचीत करते करते काजोल की मूवी साइनिंग अमाउंट के बारे में भी सवाल पूीछ डालते हैं।

कपिल काजोल से पूछते हैं-मैम अजय सर इस फिल्म के प्रोड्यूयर भी हैं, तो सही सही बताना आपको काम करने के पैसे मिले या फिर बेबी-बेबी करके सर ने सारा काम निकलवा लिया। तभी काजोल ने कपिल की बात का जवाब देते हुए कहा- उनको जो करना है करने दो। वो तो हमको पता है ना..जो तेरा है वो मेरा है। काजोल का स्मार्ट जवाब सुनते ही अजय हंसने लगते हैं और कपिल की भी हंसी छूट जाती है।

काजोल ने अजय को लेकर ये भी खुलासा किया कि वह भी भी उन्हें शॉपिंग नहीं कराते। कपिल ने इस बीच उनसे सवाल किया कि क्या जन्मदिन पर भी कुछ नहीं दिलाते? इस पर काजोल ने कहा कि’अब वो गाड़ी ले आएंगे गिफ्त में तो मैं उसे शॉपिंग थोड़े ना कहूंगी।’

अजय देवगन ने फिल्म तानाजी में एक्टिंग करने के साथ साथ फिल्म को प्रोड्यूस भी किया। एक्टिंग और प्रोड्यूसर होने के अलावा अजय देवगन डायरेक्शन, राइटिंग, व्हॉइस ओवर, डबिंग और ऐड फिल्मों में भी काम करते हैं। अजय देवगन की कंपनी भी है जो कि विजुअल इफेक्ट्स पर काम भी करती है। इतना ही नहीं अजय देवगन के खुद के थिएटर्स भी हैं।

बता दें, अजय देवगन के करियर की ये 100वीं फिल्म है। खास बात ये भी है कि अजय की इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला।  फिल्म तानाजी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने अभी तक 180 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली है। तीसरे हफ्ते में जब फिल्म जाएगी तब भी ऐसे अंदाजे लग रहे हैं कि Tanhaji का कलेक्शन तब भी बरकरार रहेगा।