सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘द कपिल शर्मा शो’ के 24 सितंबर के एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी फियांसे हेजल कीच मेहमान बन कर आए। शो की शुरुआत में कपिल की जगह लेडी नर्स बने किकू शारदा ने दोनों का स्वागत किया। साथ ही युवराज के आते हुए उन्होंने उनसे अपनी इंगेजमेंट पर उसे इनवाइट नहीं करने पर उनसे शिकायत की। शो में युवराज सिंह के द्वारा चलाये जा रहे कैंसर मरीजों, उनके परिवार और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए यु वी कैन फैशन ब्रांड की कपिल शर्मा ने उनकी तारीफ की। साथ ही हेजल कीच से उनकी सगाई पर उन्हें शुभकामनायें भी दी।
शो में कपिल यहां युवीकैन ब्रांड के जैकेट पहन कर आये थे। कपिल शर्मा के पूरे परिवार ने हरभजन सिंह को उनके बेबी के जन्म पर बधाईयां भी दी। कपिल के शो में क्रिकेट के एक्सपीरीयंस शेयर करते हुए में य़ुवी ने बताया कि उन्हें मुथैया मुरलीधरन से और उनकी बॉलिंग से काफी डर लगता है। कपिल शर्मा ने यहां सचिन तेंदुलकर को इंवाईट करने पर भी अपने शो पर अब तक नहीं आने पर उनकी शिकायत भी की। युवी ने आगे दर्शकों से बताया कि हमारे टीम में जब पार्टी देने की बात आती है तो एक जहीर खान है जो दिल खोल कर खर्च करते हैं। शो में डॉ बने मशहुर गुलाटी बने, सुनील ग्रोवर ने युवी को मजाक के दौरान कहा कि भले ही हमारा देश अंग्रेजों से आजाद हो चुका है लेकिन आप व्यक्तिगत रुप से अंग्रेजों के गुलाम होने जा रहे हैं।
शो में आगे डॉ मशहुर गुलाटी अपने हॉस्पीटल में एम आर आई मशीन का उदघाटन करने को बोल कर अपनी बेटी सरला से युवी का ब्याह कराने का नाटक रचते हैं। शो में कपिल की नानी बने अली असगर ने शो में आए मेहमानों को उनके हैप्पी मैरिड लाईफ की शुभकामनायें दी। युवराज और हेजल ने यहां अपनी लवस्टोरी को सबके साथ शेयर किया। कपिल शर्मा ने अपने शो दर्शकों के अनुरोध पर युवराज और हेजल को लाईव प्रपोज भी करवाया। यहां युवी ने हेजल की कमजोर क्रिकेट नॉलेज पर काफी मजाक बनाए। शो देखने आए जर्मनी के एक ऑडियंस की कपिल ने काफी तारीफ की और शो के इंटरनेशनली हिट होने पर खुशी जाहिर की। शो के अंत में यु वी कैन ब्रांड के बारे में युवराज ने बताया कि उनके प्रोडक्ट ई-कॉमर्स साईट मिंत्रा पर उपलब्ध है और साल के अंत तक वे चंडीगढ़ में इसके स्टोर खुल जाने की उम्मीद है। जैसा कि कपिल के हर शो में मेहमानों के साथ लावा मोबाईल से सेल्फी लेने का ट्रेंड है, यहां भी इसी के साथ शो खत्म किया गया।
Read Also: