मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक द कपिल शर्मा शो ( The Kapil Sharma Show) के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) द कपिल शर्मा शो में सपना के किरदार से दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं। अभी कुछ दिनों पहले कृष्णा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान इंटरव्यूवर ने कृष्णा से सवाल पूछते हुए कहा, ‘जब आप अपने एक शो में स्टार्स को रोस्ट करते थे और कई स्टार्स आपसे खफा हो गए थे तो फिर उनको मनाने के लिए आपने क्या किया?’

कृष्णा अभिषेक ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘उस दौरान मेरे से एक बहुत बड़े स्टार नाराज हो गए थे जिनसे मेरी बहुत अच्छी दोस्ती थी जॉन अब्राहम। जॉन के साथ पहले मेरे काफी अच्छे रिश्ते थे हमनें साथ में एक फ़िल्म भी की थी जो रिलीज नही हुई थी लेकिन उस दौरान मैं उनके साथ काफी रहा था। जॉन जब मुझसे नाराज हो गए थे तो मैंने उनको कई सारे फूल भिजवाए मैसेज किए पर वो मुझसे नाराज ही रहे।’

कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा,’इस शो के माध्यम से मैं बस ये कहना चाहता हूँ जॉन मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ। मैं तहे दिल से तुमसे माफी मांगता हूं। हमनें एक साथ काफी वक्त बिताया है हो सके तो मुझे माफ़ कर देना।’ कृष्णा ने बताया कि उस दिन के बाद आज भी उन्हें काफी बुरा लगता है जब जॉन उनसे नाराज हो गए थे। हालांकि बाद में जॉन ने मुझे कहा कि कोई बात नही ही जाता है। पर फिर भी मैं चाहता हूँ कि एक बार सारे गिले शिकवों को भूलकर जॉन मुझे गले से लगाएं।

बता दें कि कृष्णा अभिषेक ने कॉमेडी नाइट्स बचाओ के दौरान शो में मेहमान बनकर आए जॉन अब्राहम को इतना रोस्ट किया कि जॉन अब्राहम ने चलते शो के दौरान शूटिंग छोड़ दी और वहां से नाराज होकर चले गए। कृष्णा अभिषेक जॉन की फ़िल्म ‘पाप’ को लेकर उनका मजाक बना रहे थे जो बात उन्हें पसंद नही आई क्योंकि ये फिल्म जॉन के दिल के बेहद करीब है।