The Kapil Sharma Show: हाल ही में एक्ट्रेस जूही चावला कपिल शर्मा के शो पर आई थीं। इस दौरान जूही के साथ 90 के दशक की दो और मशहूर एक्ट्रेस आयशा जुल्का और एक्ट्रेस मधु आई थीं। तीनों एक्ट्रेस अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं। लेकिन कम लोग जानते हैं कि जूही चावला और एक्ट्रेस मधु का आपस में गहरा रिश्ता है। जी हां, मधु और जूही देवरानी-जेठानी हैं। इस बारे में जूही चावला ने कपिल के शो पर खुद खुलासा किया।
जब जूही ने ये बात बताई तो एक्ट्रेस मधु ने भी जूही की बात पर हामी भरी। जूही चावला और मधु देवरानी-जेठानी के तौर पर 20 सालों से एक दूसरे को जानती हैं। इस बारे में जूही ने शो पर खुद बताया। इस बीच जूही को मधु के बारे में कुछ ऐसा पता चला जिसको लेकर एक्ट्रेस के मुंह से निकला कि वह एक ही परिवार से हैं पर जेठानी होने के नाते आज तक मुझे इस बात का नहीं पता।
कपिल के शो पर जब इस बात का खुलासा हुआ कि जूही और मधु रिलेशन में देवरानी-जेठानी हैं ऐसे में कपिल पूछते हैं कि – ‘जूही मैम कभी ऐसा हुआ हो कि आप फैमिली फंक्शन में जा रही हों और आपने मधु जी को देख लिया- ये कौन सा नेकलेस पहन लिया, ये तो मैंने भी पहना है। वहीं पर आपने गाड़ी घुमा ली हो और बोला हो कि मैं चेंज करके आती हूं। फिर जय मेहता सर ने कहा हो कि – जय तो तुम्हारी है हम तो सिर्फ मेहता हैं।’ ये सुनते ही जूही हंस पड़ीं।
आगे कपिल एक्ट्रेस मधु से कहते हैं- ‘मधु जी, मैंने देखा है कि बहुत सारी फिल्मों में आपका नाम मधु ही रहा है।’ इस पर मधु जवाब देती हैं कि ‘असल में मेरा नाम मधु नहीं है।’ फिर कपिल मधु से उनका असली नाम पूछते हैं कि – ‘फिर आपका असली नाम क्या है?’ तो मधु बताती हैं- ‘पद्ममालिनी।’
इसके बाद जूही चावला का रिएक्शन सामने आता है। मधु का असली नाम जानने के बाद जूही चावला कहती हैं- ‘एक ही फैमिली के हैं, कोई 20 साल हो गए हैं। मुझे आज तक नहीं पता था।’ इस पर कपिल शर्मा कहते हैं- ‘लोग ऐसे ही नहीं बोलते कि देवरानी-जेठावनी पूरे भेद नहीं खोलतीं आपस में।’