The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिख चुकीं ट्विंस चिंकी और मिंकी सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज से फैंस का खूब ध्यान आकर्षित करती हैं। अब सोशल मीडिया पर इन दोनों ट्विंस का एक वीडियो सामने आया है। कपिल के शो से फेमस हुईं चिंकी और मिंकी से एक शो (इंडियन टेलीविजन एकेडमी) में सिंगर आदित्य नारायण ने कपिल शर्मा के ही सामने एक सवाल पूछ लिया कि ‘आप द कपिल शर्मा शो नहीं देखतीं?’
इस पर दोनों बहनों ने आदित्य नारायण को ऐसा जवाब दिया कि वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वहीं इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य ने चिंकी मिंकी से ढेरों सवाल किए। आदित्य के हर सवाल का चिंकी-मिंकी ने घुमा-घुमा के ऐसा जवाब दिया कि आदित्य का सिर चकराने लगा।
आदित्य ने पूछा आप यहां क्या करने आई हो? तो चिंकी मिंकी बोले- मैं यहां अपने फेवरेट स्टार्स को देखने आई हूं। ऐसे में आदित्य ने पूछा अच्छा कौन कौन से टीवी सीरियल्स देखती हैं आप? तो चिंकी मिंकी ने बताया- कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, कसौटी जिंदगी की, तारा फ्राम सतारा, तारक मेहता का उल्टाचश्मा, पटियाला बेब्स, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुड्डन तुमसे न हो पाएगा,बेहद, नजर और इंडियन आइडल, बिग बॉसऔर कौन बनेगा करोड़पति।
चिंकी और मिंकी ने सारी टीवी सीरियल्स के नाम लिए लेकिन कपिल शर्मा के ‘The Kapil Sharma Show’ का नामनहीं लिया। इस पर आदित्य ने दोनों बहनों से पूछ लिया कि- आप कपिल शर्मा शो नहीं देखती हैं? देखिए क्या जवाब दिया दोनोंबहनों ने:-
https://www.youtube.com/watch?v=6P_U8mGJHiI
कपिल के शो में चिंकी और मिंकी ने ‘पिया पिया ओह पिया पिया’ गाने पर एंट्री मारी थी। कपिल ने इस दौरान जोक मारा था कि ‘एक मिनट, हमारे शो का बजट क्या इतना बढ़ गया है कि एक ही शक्ल की दो लड़कियां लेलीं।’ इसके बाद कपिल ने जब पूछा कि आप कौन हैं? इसके बाद चिंकी और मिंकी का कन्फ्यूजन जोन शुरू हो गया। देखें वीडियो:-

