कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma Show’ में एक से बढ़ कर एक कलाकार जुटाए हुए है। लेकिन कुछ समय से एक के बाद एक कई कलाकार इस शो से बाहर हुए। ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया पर कहते दिख रहे हैं कि कपिल की मजबूत टीम धीरे-धीरे टूट रही है। हाल ही में भारती सिंह की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी हुई थी। भारती सिंह के साथ उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी गिरफ्तार हुए थे।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बीच कहा कि ‘स्टार्स सेलेब्स की जिंदगी ऐसी ही होती है। बाहर से कुछ अंदर से कुछ।’ तो कोई बोला- ‘जब तक पकड़े न जाओ ड्रग्स नहीं लेते, जब सच्चाई सामने आ जाए तो चुप्पी सीध लेते हैं।’ इस तरह के कमेंट्स ट्विटर, इंस्टा पर देखे गए। अंदाजे लगाए जा रहे थे कि क्या भारती की कपिल के शो में दोबारा एंट्री होगी?
अगर हां तो क्या दर्शक उन्हें पहले की तरह ही देखेंगे और सब भूल जाएंगे? इस बीच खबर आई कि ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद भारती सिंह को शो से बाहर निकाल दिया गया है। मेकर्स फिलहाल नहीं चाहते कि इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद शो का नाम भी विवादों से जुड़े। ऐसे में कपिल शर्मा की मजबूत टीम टूटती नजर आ रही है।
इससे पहले भी कपिल के सिर पर ऐसी मुसीबत आई है, जब उनकी टीम टूटने की कगार पर थी। सबसे पहले कपिल और उनके शो से सुनील ग्रोवर की दूरियां बढ़ी थीं। गुत्थी के तौर पर कपिल के शो में ऑडियंस के सामने आने वाले सुनील ग्रोवर को आज भी फैंस शो पर देखना चाहते हैं। लेकिन कपिल के साथ सुनील की कॉन्ट्रोवर्सी ने सारा गेम बिगाड़ दिया। कपिल और सुनील की फ्लाइट फाइट के बाद से दोनों अलग हो गए।
सुनील ग्रोवर गए तो कपिल के खास दोस्त और को-एक्टर अली असगर भी उनसे दूर हो गए। उस वक्त कपिल और सुनील के साथ ही शो की टीम भी बंटती नजर आई थी। अली भी इसके बाद कपिल के शो में नजर नहीं आए
शो में कपिल की ‘बुआ’ ने भी उनका साथ छोड़ दिया था। शो में बिट्टू की बुआ का रोल प्ले करने वालीं उपासना सिंह भी शो से अचानक गायब हो गईं। हालांकि उपासना ने बताया था कि उन्हें कपिल से कोई परेशानी नहीं है।