The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में ठहाके लगाने वालीं अर्चना पूरण सिंह इस बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपने पति परमीत सेठी के साथ नजर आएंगी। जी हां, दरअसल, इस बार शो में कपल स्पेशल थीम रखी गई है। सभी कलाकार अपने पार्टनर्स के साथ देखे जाएंगे। इस बीच कपिल के शो के इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग कंप्लीट की गई।
कपिल शर्मा के शो के सेट पर अर्चना और परमीत ने बताया कि उनकी शादी कैसे और किन परिस्थितियों में हुई थी। सेट पर परमीत ने काफी मस्ती की और अर्चना की टांग खिचांई करते हुए कहा कि अर्चाना ने उनपर शादी का दबाब डाला था, जिस वजह से उऩ्हें शादी करनी पड़ी। हालांकि बाद में अर्चना ने परमीत की बात काटी औऱ बताया कि वह झूठ कह रहे हैं। अर्चना ने बताया कि परमीत ने उन्हें प्रपोज किया था। अर्चना ने ये भी बताया कि ‘हमने शादी भागकर की थी।’
इसके बाद परमीत ने बताया कि- शादी के लिए दोनों ने रात के 12 बजे पंडित को ढूंढा था। उन्होंने बताया कि ‘रात को 11 बजे के आसपास हमनें डिसाइड किया कि हमें शादी करनी है। इसी के बाद हम पंडित जी को ढूंढने निकले। करते करते रात के 12 बज गए। तभी हमें एक पंडित जी मिले। इसके बाद अगले दिन 11 बजे हमारी शादी हुई।’
बता दें, इस बार कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरण सिंह औऱ परमीत सेठी के अलावा, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और प्रियंका शारदा पहुंचे। इससे पहले कपिल के शो में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद भी पहुंचे थे। सोनू के साथ कपिल शर्मा के सेट पर खूब मस्ती का माहौल छाया रहा था।
इस दौरान कपिल ने अपने सोनू सूद से काफी मजाक किया और जोक सुनाए। कपिल ने एक जोक सुनाया जिसे सुन कर सोनू सूद लोटपोट हो गए। कपिल ने कहा- ‘सर एक रूमर है- आपने इतने लोगों को इस दौरान घर छोड़ा कि दो आदमी वैसे ही दही लेने जा रहे थे तो उन्हें पकड़ कर आप आजमगढ़ छोड़ा आए।’ सोनू सूद इस जोक को सुनकर खूब हंसे।