टेलीविजन शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार शरारतों पर उतर आए और उन्होंने एक दर्शक की घड़ी चुरा ली।

शो में अक्षय सह-कलाकार अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख संग आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। अक्षय ने दर्शक की घड़ी इस तरह से चुराई की उसे महसूस तक नहीं हुआ।

सेट से एक सूत्र ने बताया, ‘शूटिंग के दौरान अक्षय, अभिषेक और रितेश पूरी तरह मजे के मूड में थे। तीनों को कपिल और उनकी टीम बेहद पसंद है, जहां वे सभी अच्छा समय बिताते दिखाई दिए। पूरी तरह शरारतों में डूबे लोगों का वे मजाक बना रहे थे।’

कार्यक्रम के बारे में सूत्र ने बताया, ‘प्रतियोगिता में एक भाग्यशाली दर्शक ने पुरस्कार जीता। जैसे ही वह मंच पर आया अक्षय ने उसकी घड़ी चुरा ली। इन सबके बीच विजेता यह नहीं समझ पाया कि क्या चल रहा है।’ उन्होंने बताया, ‘अभिनेता ने बाद में चोरी कबूल की और मजेदार तरीके से उसकी घड़ी लौटाई।’