The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार आ रहे हैं कपिल शर्मा के शो पर। कपिल शर्मा के सेट पर इस दौरान करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं। शो में गुड न्यूज के साथ मस्ती करते कपिल शर्मा की अक्षय कुमार खबर भी लेते दिखेंगे। दरअसल, कपिल ने अक्षय को सुबह के 3 बजे एक ट्वीट कर दिया था। जिसको लेकर अक्षय कुमार ने उन्हें शो पर सुना दिया। मजाकिया अंदाज में अक्षय ने कपिल को खूब परेशान किया।

अक्षय ने कहा- शर्मा जी ये बताइए आप बड़े चैलेंज दे रहे थे मुझे? 3 बजे रात को चैलेंज भेजा था आपने। इस पर अक्षय को सफाई देते हुए कपिल बोल पड़े अर्चना ने कहाथा मुझे। अक्षय इसके बाद कपिल से कहते हैं-‘कपिल मैं तुझे बताना चाहता हूं कि मैं सुबह 4  बजे उठकर काम पर जाता हूं, तेरी तरह नहीं 4 बजे उठकर ट्वीट करके सोजाओ।’

कपिल ने बताया कि अक्षय को ट्वीट करने के बाद सुबह में उसी वक्त उनका फोन आ गया। इसपर कपिल अक्षय से पूछते हैं कि आप कर इतनी सुबह जाग कर कर क्या रहे थे? कपिल बताते हैं-‘अर्चना ने कहाथा कि तुम अक्षय को चैलेंज करो। मैंने तीन बजे ही कर दिया तीन बजे ट्वीट किया और तीन बजकर 1 मिनट से पहले अक्षय पाजी का कॉल आ गया।’

अक्षय ने पूछा तू हैरान हुआ कि नहीं जब मैंने फोन किया? कपिल ने बताया हां मैं हैरान हो गया था। कपिल ने अक्षयको लेकर बताया कि- ‘तू क्या कर रहा है 3 बजे उठकर, मैंने कहा माफ करदो हम हार गए।’ जब कपिल ने अक्षयसे पूछा कि आप क्यों उठे थे 3 बजे? तो अक्षय ने भी पलट कर जवाब दिया मैं कुछ भी करूं 3 बजे उठ कर।

बता दें, कपिल के सेट पर Good Newwz की टीम आने वाली है। कपिल शर्मा करीना, कियारा अक्षयऔर दिलजीत के साथ खूब मस्ती करेते दिखेंगे। अक्षय तो भारती और कृष्णा के साथ भी कॉमेडी में वन ऑन वन करते दिखेंगे।