बॉलीवुड में अलग अलग तरह की पर्सनालिटीज और नेचर वाले सेलेब्स हैं। किसी को हंसी मजाक पसंद है तो कोई सीरियस रहना पसंद करता है। ऐसे ही एक्टर हैं जॉन अब्राहम। जॉन अब्राहम काफी शाय किस्म की पर्सनालिटी वाले एक्टर हैं। ऐसे में वह खुद में रहना पसंद करते हैं। एक बार जॉन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक कॉमेडी शो में जा पहुंचे थे। जहां उन्होंने एंजॉय तो कुछ खास नहीं किया लेकिन अपसेट होकर जरूर लौट आए। खबरें तो ये भी थीं कि जॉन अब्राहम उस कॉमेडी शो से बकायदा गुस्से में उठ कर चले गए थे।
दरअसल, जॉन अब्राहम को उस वक्त कॉमेडियन का मजाक बिलकुल भी पसंद नहीं आया था। जिसके वजह से जॉन बीच शो से ही उठ खड़े हुए और वॉक आउट कर गए। ये शो कोई और नहीं बल्कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले कृष्णा अभिषेक का शो था- कॉमेडी नाइट्स बचाओ। शो के दौरान कृष्णा तब तक कुछ समझ नहीं पाए थे कि जॉन को उनका मजाक पसंद नहीं आ रहा है। जब जॉन शो से उठ खड़े हुए और सेट से बाहर चले गए तब कृष्णा को लगा कि कुछ तो गड़बड़ हो गई है।
हालांकि कृष्णा अभिषेक ने अपनी कॉमेडी को लेकर जॉन से माफी भी मांगी थी फिर भी जॉन ने उन्हें माफ नहीं किया था। दरअसल, ये मामला है साल 2016 का जब कृष्णा कॉमेडी शो -कॉमेडी नाइट्स बचाओ में काम कर रहे थे।
जॉन अपनी फिल्म फोर्स 2 के प्रमोशन के लिए इस शो पर सोनाक्षी सिन्हा के साथ पहुंचे थे। जब शो शुरू हुआ तो दोनों सेलेब्स इस शो को काफी एंजॉय कर रहे थे। लेकिन जब कृष्णा ने जॉन के करियर को लेकर कॉमेडी करना शुरू किया तो जॉन का मूड खराब हो गया। इस दौरान कृष्णा अभिषेक ने जॉन की डेब्यू फिल्म ‘पाप’ का भी खूब मजाक उड़ाया।
जॉन अब्राहिम को उनके शुरुआती करियर के लिए काफी क्रिटिसाइज किया जाता रहा है। वहीं कृष्णा अभिषेक ने भी इस दौरान जॉन की फिल्म को जमकर रोस्ट किया था। जिसके बाद जॉन अब्राहम का मूड बुरी तरह से खराब हो गया था और वह बिना कुछ बोले ही शो के बीच से उठकर चले गए थे।
जॉन के ऐसे चले जाने के बाद वहां सन्नाटा पसर गया था और सब देखते ही रह गए थे कि ये क्या हुआ। ऐसे में कृष्णा को जब लगा कि जॉन उनकी बातों का बुरा मान गए हैं, तो वह जॉन के पीछे दौड़े और उनसे माफी मांगने लगे। लेकिन जॉन ने उनकी किसी बात का जवाब नहीं दिया था। उसके बाद कई मौकों पर अभिषेक ने जॉन से माफी मांगने की कोशिश की लेकिन जॉन ने कृष्णा को अवॉइड किया।
फिर एक बार जॉन ने एक इंटरव्यू में कहा इस बात का जवाब दिया था। जब जॉन से कृष्णा को लेकर सवाल किया गया था तब जॉन ने जवाब में कहा था कि मैं ऐसे मामलों पर कमेंट करूंगा तो इससे सीधे सीधे उन लोगों को तवज्जो मिलेगी जो इसके लायक नहीं हैं।