Kashmera Shah: बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने 48 साल की उम्र में ग्लैमरसस फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस कश्मीरा का बॉडी ट्रांस्फॉरमेशन नजर आ रहा है। फोटोज में एक्ट्रेस ब्लू कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कश्मीरा की इन तस्वीरों को देख कर फैंस भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

कश्मीरा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। कश्मीरा की फोटोज पर उनके पति औऱ द कपिल शर्मा शो के एक्टर कृष्णा अभिषेक ने भी उन्हें कॉम्प्लीमेंट्स दिए हैं। कश्मीरा ने अपनी पहली फोटो पोस्ट कर उसे अट्रैक्टिव कैप्शन भी दिया है। एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘अपनेआप से बदलाव की शुरुआत करो, अगर अलग दिखना चाहते हो तो अलग बनो।’

इस पोस्ट पर कई सारे फैंस कमेंट करते दिखे। एक फैन ने कश्मीरा के इस लुक को लेकर कहा- वॉव मैम आप बहुत अट्रैक्टिव लग रही हो। तो किसी ने लिखा- मैम आपनी मेहनत रंग लाई। अपने अगले पोस्ट में एक्ट्रेस ने सेम बिकिनी में अलग पोज देते हुए फोटो पोस्ट की ।

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे इतने हॉट होने पर मुझे ब्लेम मत करो, अपने आप से पूछो कि नजरें मुझ पर से क्यों नहीं हटा पा रहे हो।’ इस तस्वीर पर भी ढेर सारे कमेंट्स आए। एक यूजर ने कहा- सही कहा आपने, बदलाव में बहुत मेहनत लगती है औऱ समय जाता है। दिख रहा है, ग्रेट जॉब। तो किसी ने लिखा-कृष्णा बहुत लकी है, कि उसे आप जैसी बीवी मिली।

 

एक्ट्रेस ने अपने अगले पोस्ट में कहा- ‘तो अभी नहीं तो कब? आज का दिन बेस्ट दिन है टु स्टार्ट योअर लाइफ। हर रोज इस बात को खुद से कहो औऱ फिर देखो परिणाम।’

इन फोटोज को देख कर फैंस एक्ट्रेस से इंस्पिरेशन लेते दिखे। एक महिला यूजर ने लिखा- मोटिवेशनल हैं आप।

तो किसी ने कहा-आपको देखकर मुझे भी खुद पर यकीन हो गया मैं भी कर सकती हूं। तो कोई बोला- खुद पर कॉन्संट्रेट करने से अच्छा इफेक्ट पड़ता है खुद पर। मैं भी ट्राय करूंगी।