Family Of Thakurgunj: इस बार मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में फैमिली ऑफ ठाकुरगंज की महफिल सजने वाली है। इस दौरान फिल्म के कास्ट माही गिल, जिमी शेरगिल सहित सौरभ शुक्ला और पवन मल्होत्रा हंसी में तड़का लगाने आ रहे हैं। हाल ही में सोनी इंटनटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है। सोनी टीवी ने इसका प्रोमो जारी करते हुए ट्वीट किया है। लिखा-इस बार होगी खूब मस्ती माही गिल, जिमी शेरगिल और फैमिली ऑफ ठाकुरगंज की कास्ट के साथ। प्रोमो वीडियो में कपिल मेहमानों से कई सवाल पूछते हैं। इस दौरान माही गिल से भी कपिल ने सवाल पूछा कि आपको देव डी कैसे मिली थी। इस बात को जवाब काफी चौकाने वाला था।
माही ने बताया कि एक बच्ची के बर्थडे पार्टी में अनुराग कश्यप ने उनको देखा। उस पार्टी में वह 5-6 घंटे से डांस कर रही थी। यही पहली मुलाकात देवी डी की सफर तक ले गई। कपिल फिर माही गिल से मजाक करते हुए कहते हैं कि इतना तो कोई पेमेंट लेकर भी नहीं नाचता और आप मुफ्त में नाच रही थीं। इस दौरान जिमी से कपिल कहते हैं कि आप का फिल्मों में हिस्ट्री रही है। आपको फिल्मों में लड़की मिलती नहीं और मिलती है तो किसी और के साथ भाग जाती है। फिर कपिल जिमी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि फिर भाभी तो आप पर शक भी नहीं करती होंगी। जिसको फिल्म में लड़की नहीं मिलती उसे बाहर क्या मिलती होगी। इस पर सभी मौजूद मेहमान जोर की हंसी हंसते हैं।
Iss baar hogi khoob masti @jimmysheirgill, @MahieGillOnline aur Family of Thakurgunj ki cast ke saath! Iss family ki dhamaal ko aap apni family ke saath dekhiye #TheKapilSharmaShow mein, Sat-Sun raat 9:30 baje sirf Sony par. pic.twitter.com/gb3QDSFq6D
— sonytv (@SonyTV) July 10, 2019
सौरभ शुक्ला से बातचीत करते हुए कपिल उनके पहली बार मिलने को लेकर सवाल करते हैं जिस पर सौरभ कपिल की ही अंदाज में जवाब देते हैं कि आप कभी बुलाते ही नहीं। जवाब में कपिल कहते हैं कि सर आपको जब हम बुलाने की कोशिश करते हैं हमारा अपना शो बंद हो जाता है। बता दें फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में माही एक दबंग बहू का किरदार निभा रही हैं। फिल्म को मनोज झा ने निर्देशित किया है। वहीं फिल्म की कहानी दबंग 3 के राइटर दीलीप शुक्ला ने लिखी है।