ओटीटी लवर्स हॉरर जॉनर की नई सीरीज की तलाश में रहते हैं। इस तरह की चुनिंदा सीरीज ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों की रूह कांप जाती है। अगर आप भी इस तरह की सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो यहां बताई एक वेब सीरीज को भूलकर भी मिस ना करें। अगर आप इस एक सीरीज को रात में देखते हैं, तो घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगी और आईएमडीबी पर भी इसे टॉप रेटिंग मिली है।

यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस सीरीज में एक ऐसे परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जो एक पुरानी हवेली में बसने जाता है। लेकिन, वहां उन्हें मिलने लगती हैं बहुत सारी अजीब परछाइयां और डरावनी आत्माएं। इसके हर एपिसोड में आपको सस्पेंस और डर का फुल डोज मिलेगा।

सीरीज को IMDb पर मिली है इतनी रेटिंग

द हॉटिंग ऑफ हिल हाउस (The Haunting of Hill House) को आईएमडीबी पर 8.6 की जबरदस्त रेटिंग मिली है। इसे अब तक की सबसे बेहतरीन हॉरर सीरीज भी माना जाता है। साल 2018 में रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सीरीज में दिखाए गए सीन आपके दिमाग में डर पैदा कर देंगे। कहानी सुनने में थोड़ी सामान्य लग रही होगी, लेकिन जब इसे स्क्रीन पर देखेंगे, तो ये आपको पूरी तरह से हिला कर रख देगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट की सपोर्ट में आईं हिमांशी खुराना, कहा- ‘बुरा बनना ही पड़ता है’

सीरीज की कास्ट

इसमें मिकेल हुस्मैन, कार्ला गुगिनो, हेनरी थॉमस, एलिजाबेथ रीजर, और केट सीगल जैसे स्टार्स ने लीड रोल की भूमिका अदा की है। खास बात है कि हर एक किरदार ने अपने किरदार को बेहतरीन एक्टिंग के जरिए खास बना दिया। खासतौर पर बच्चों के किरदारों ने सीरीज को और ज्यादा मजेदार बना दिया है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है सीरीज?

अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं, तो इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देख सकते हैं। अगर आप रात में हॉरर कंटेंट देखने की हिम्मत रखते हैं, तो यह सीरीज आपको झटका देने के लिए काफी है।