कॉमेडियन कपिल शर्मा के मशहूर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीज़न 4 के दो एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं और रिलीज़ के साथ ही शो ने दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। शो के दूसरे एपिसोड को 23 लाख (2.3 मिलियन) व्यूज़ मिले हैं और यह फिलहाल नेटफ्लिक्स इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। दूसरे सीजन में इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शामिल हुए थे।

गौर करने वाली बात यह है कि कपिल शर्मा तीसरे सीज़न के खत्म होने के महज़ तीन महीने बाद ही नए सीज़न के साथ लौटे हैं। जहां शो के पहले दो सीज़न व्यूअरशिप के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, वहीं सीज़न 4 धीरे-धीरे मज़बूत रफ्तार पकड़ता दिख रहा है।

ओर्मैक्स मीडिया की लिस्ट में दूसरा स्थान

ओर्मैक्स मीडिया द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 4’ ने भारत के OTT प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले नॉन-फिक्शन शोज़ की टॉप 5 लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है।
• पहला स्थान: लाफ्टर शेफ्स सीज़न 3 – 43 लाख व्यूज़
• दूसरा स्थान: द ग्रेट इंडियन कपिल शो – 23 लाख व्यूज़

पिछले हफ्ते प्रियंका चोपड़ा जोनस वाले एपिसोड को 15 लाख दर्शकों ने देखा था। दिलचस्प बात यह है कि उससे पहले वाले हफ्ते यह शो चौथे नंबर पर था, जहां यह इंडियन आइडल और बिग बॉस तेलुगु सीज़न 9 से पीछे था।

नेटफ्लिक्स टुडम चार्ट में भी दमदार मौजूदगी

नेटफ्लिक्स के आधिकारिक प्लेटफॉर्म Tudum के मुताबिक, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इस समय भारत में टॉप 10 शोज़ की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इतना ही नहीं, शो का लेटेस्ट एपिसोड 7 देशों की टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल हो चुका है। हालांकि, ग्लोबल लेवल पर यह शो अभी टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है।

कार्तिक–अनन्या वाला एपिसोड बढ़ाएगा एक्साइटमेंट?

शो के तीसरे एपिसोड में फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के स्टार्स कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मेहमान बनकर आने वाले हैं। प्रोमो के मुताबिक: कार्तिक आर्यन यह कबूल करते नज़र आएंगे कि उन्हें अब तक प्यार नहीं हुआ है। अनन्या पांडे मॉडर्न रिलेशनशिप्स पर अपनी राय रखेंगी। वहीं सुनील ग्रोवर आमिर खान की मिमिक्री करते दिखाई देंगे

देखना होगा कि कार्तिक–अनन्या वाला एपिसोड इस बढ़ती हुई लोकप्रियता को बरकरार रख पाएगा या नहीं।

दमदार कास्ट और हर शनिवार नया एपिसोड

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की स्टार कास्ट में किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, सुनील ग्रोवर, नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह शामिल हैं। यह शो नेटफ्लिक्स इंडिया पर हर शनिवार रात 8 बजे स्ट्रीम होता है।