The Great Indian Kapil Show 3 Announced: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले दो सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसका एक वीडियो जारी कर बता दिया है कि कब यह शो आने वाला है। हालांकि, इस बार मेकर्स ने इसमें एक ट्विस्ट भी जोड़ दिया है। शो में कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने साथी सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह भी दिखाई देने वाली हैं। चलिए जानते हैं कि ये शो कब आएगा और इसमें क्या ट्विस्ट रखा गया है।

नेटफ्लिक्स ने शेयर किया वीडियो

नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखने को मिलता है कि कपिल अपने सभी साथियों को फोन लगाते हैं। इसके बाद वह अर्चना से बात करते हैं और पूछते हैं कि वो कहां पर है। इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि वह बैंक आई हुई हैं। तभी कपिल कहते हैं कि लोन लेने की जरूरत नहीं है। अपना सीजन 3 आ रहा है। ये सुनकर वह खुश हो जाती हैं।

Mukul Dev Death: पिता कमिश्नर, भाई एक्टर, जानिए मुकुल देव के परिवार में कौन-कौन? बेटी को छोड़ गए अकेला

नए सीजन के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, “नेटफ्लिक्स पर एक और सीजन के लिए वापस आना वाकई परिवार के घर आने जैसा लगता है और इस बार परिवार और भी बड़ा हो रहा है। हर सीजन में, हम हंसी-मजाक और ऊर्जा को बनाए रखने के लिए हर क्षेत्र से मेहमानों का एक रोमांचक मिश्रण लेकर आए हैं। हमने करियर, जीवन के विकल्प, परिवार, प्यार के बारे में विविध बातचीत दिखाने का लक्ष्य रखा है और कॉमेडी को सभी तक पहुँचने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया है। इस बार, सीजन 3 में हमारी बातचीत और अद्भुत मेहमानों के अलावा, नेटफ्लिक्स और द ग्रेट इंडियन कपिल शो कुछ ज्यादा खास कर रहे हैं।”

ये होगा इस बार ट्विस्ट

कपिल ने बताया कि नेटफ्लिक्स और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की टीम कुछ नया और खास लेकर आ रही है। कुछ ऐसा जो पहले नहीं हुआ। हमें जो इतना प्यार मिला है, उसके बदले में हम इस बार अपने सुपर फैंस को एक खास मौका दे रहे हैं। इस बार लाइमलाइट उन पर होगी, उनकी कहानियां, उनकी खास बातें और उनका हुनर, सब कुछ उन्हें स्टेज पर पेश करने का मौका दिया जाएगा।”

कब शुरू होगा कपिल का शो

वीडियो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल, क्योंकि कपिल और गैंग एक बार फिर वापस आ गए हैं। अब हर फनीवार, बढ़ेगा हमारा परिवार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के साथ, 21 जून से स्ट्रीमिंग, केवल नेटफ्लिक्स पर।

स्टार किड के साथ प्यार में पड़कर बर्बाद हुआ था इस एक्ट्रेस का करियर, कर दिया जाता था फिल्मों से बाहर