The Great Indian Kapil Show Season 2: कपिल शर्मा अपने कॉमेडी के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते हैं। पहले टीवी पर उनके कॉमेडी शो देखने को मिलते थे। फिर बीते साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ आया, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया। इस शो में कई सेलेब्स आए और उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की।
हालांकि, कुछ ही समय के बाद शो बंद हो गया था। ऐसे में फैंस लगातार फिर से शो की डिमांड कर रहे थे और अब मेकर्स ने दर्शकों को तोहफा दे दिया है। दरअसल, जल्द ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन आने वाला है और मेकर्स ने अब इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
शनिवार बनने वाला है फनीवार
इस शो के जरिए ही लोगों को लंबे समय के बाद सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की जोड़ी एक साथ फिर से देखने को मिली थी। ऐसे में अब इसके दूसरे सीजन में भी दोनों साथ मिलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तबाही मचाने फिर से वापस आ रहे हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अर्चना पूरण सिंह, कीकू शारदा, कपिल शर्मा सभी मिलकर मस्ती करते हैं।
इसके बाद देखने को मिला कि कैसे ये सभी नया आईडिया ढूंढते हैं और फिर तय करते हैं कि इस बार शनिवार बनने वाला है फनीवार। बता दें कि यह शो आने वाले 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार को रात 8 बजे स्ट्रीम होने वाला है।
कपिल के फैंस ने जाहिर की खुशी
जैसे ही लोगों को इस शो के आने की खबर मिली। हर कोई खुश हो गया। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि मैं इस शो का इंतजार कर रहा हूं। दूसरे ने लिखा कि यह इस सप्ताह सुनी गई सबसे अच्छी खबर है। वहीं, कई अन्य लोगों ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की।
पिछले सीजन में नजर आए थे ये स्टार्स
कपिल के पिछले सीजन में रणबीर कपूर, नीतू कपूर, सनी देओल, बॉबी देओल, आमिर खान, विक्की कौशल और सनी कौशल समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। ऐसे में अब कई दूसरे स्टार्स उनके इस आने वाले सीजन में भी देखने को मिल सकते हैं।