कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों हेडलाइन्स में हैं। पहले तो वो शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी को लेकर चर्चा में थे फिर शादी के बाद पहली बार सोनाक्षी पति और पापा शत्रुघन, पूनम सिन्हा के साथ इस शो के जरिए स्क्रीन पर नजर आई थीं। वहीं, गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर की वजह से भी शो ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी। ऐसे में अब कपिल के शो में चार चांद लगाने के लिए रेखा आ रही है। ये एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। इसका एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि अमिताभ बच्चन का जिक्र होते ही एक्ट्रेस का चेहरा खुशी से खिल जाता है।

कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ रेखा की एंट्री को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इसमें उनकी धमाकेदार एंट्री होने वाली है। इस दौरान उन्होंने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया। शो के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डल कलर की साड़ी के साथ रेड कलर का ब्लाउज कैरी किया था। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है। रेखा ने अपने लुक को हैवी जूलरी और बालों गजरा लगाकर कंप्लीट किया था। वीडियो में सदाबहार एक्ट्रेस को कहते हुए सुना भी जा सकता है, ‘मैं अभी तो 17 की हूं।’ इसके बाद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।

प्रोमो में रेखा के सामने कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन का जिक्र भी करते हैं और रेखा ब्लश करती हैं। वहीं, कृष्णा अभिषेक जैसे ही बिग बी नकल करते हैं और एंट्री मारते हैं तो वो खुशी से झूम उठती हैं और चीखने लगती हैं। फिर वो कहती हैं, ‘मार ही डाला।’ रेखा के सामने कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का जिक्र करते हैं और कहते हैं, ‘जब हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे तो मम्मी सामने बैठी थीं। उन्होंने मम्मी से पूछ लिया, देवी जी क्या खाकर पैदा किया है? इस पर मम्मी ने कहा था- दाल-रोटी।’ उनकी ये बात सुनते ही रेखा जोर-जोर से हंसने लगती हैं। इसके बाद रेखा भी फट से कहती हैं, ‘मुझसे पूछिए ना, एक-एक डायलॉग याद है।’

रेखा ने शायरी में कही दिल की बात

इसके साथ ही रेखा ने कपिल के शो में अपने दिल की बात भी कही। प्रोमो में देख सकते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कपिल से कहती हैं कि उन्हें एक शेर याद आ रहा है। इस पर फिर रेखा ने शायरी में अपने दिल की बात कह दी। उन्होंने कहा, ‘कुछ तो मिरे पिन्दार ए मोहब्बत का भरम रख, तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिए आ।’ उनकी ये शायरी सुनकर ऑडियंस जोर-जोर की तालियां पीटने लगती है। शो में किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल ही चुरा लेते हैं। प्रोमो बेहद ही कमाल का है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसके सामने आने के बाद फैंस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आपने रेखा से जुड़ी ये खबर तो पढ़ ली। वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। एक बार उन्होंने शादी से पहले फिजिकल होने पर बड़ा बयान दिया था, जिसे वो गलत नहीं मानती हैं। उन्होंने सुहागरात को ही संबंध बनाने के कॉन्सेप्ट को बकवास बताया था। अगर ये खबर अच्छी लगी तो यहां आप इसे पूरा पढ़ सकते हैं।