The Great Indian Kapil Show | Janhvi Kapoor: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इसने दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दो दिन में 16.5 करोड़ की कमाई की है। मूवी ने पहले दिन 7.25 करोड़ तो दूसरे दिन 9.25 करोड़ का बिजनेस किया। माना जा रहा है कि फिल्म को रविवार का और फायदा मिल सकता है। इसी बीच अब सिद्धार्थ और जान्हवी इसके प्रमोशन के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लिए गए थे, जहां पर दोनों कलाकारों ने खूब मजेदार बातें की। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि वह क्यों 3 बच्चे चाहती हैं।

जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गए थे। यहां दोनों स्टार्स ने बेबाकी के साथ अपनी बातें कही। इस दौरान अभिनेत्री ने बच्चे करने की इच्छा जताई। दरअसल, कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि वह कितने बच्चे चाहती हैं? तो इस पर जान्हवी कपूर ने बेझिझक जवाब दिया और कहा ‘तीन’। इसके बाद जान्हवी ने ये भी बताया कि क्यों? अभिनेत्री ने कहा, ‘तीन, पहले तो मेरे लिए लकी नंबर है। और दूसरी बात यह है कि लड़ाई झगड़े हमेशा दो लोगों के बीच होते हैं। ऐसे हालातों में मुझे एक का सपोर्ट जरूरी होता है तो मैंने बहुत सोच-समझकर ये प्लानिंग की है।’

जान्हवी कपूर ने आगे ये तर्क दिया कि अगर दो भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ तो तीसरा उसे सुलझाएगा। उनकी ये बात सुनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं और वो लोटपोट हो जाते हैं। इसके साथ ही कपिल के सवालों का पिटारा यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने अभिनेत्री से सवाल किया कि उन्हें इंप्रेस कैसे किया जा सकता है। तो इस उन्होंने कहा कि खाने पर निर्भर करता है। इस पर सिद्धार्थ ने झट से कहा कि उनकको बावर्ची चाहिए।

जान्हवी कपूर ने बताई पार्टनर को लेकर अपनी पसंद

जान्हवी कपूर ने आगे पार्टनर को लेकर अपनी पसंद के बारे में बताया कि लोग अगर उतने मजे से ही खाना नहीं खाते हैं, जितना इन्जॉय करके वह खाती हैं तो इस पर उन्हें निराशा हो जाती है। जान्हवी बताती हैं कि उन्हें मसालेदार खाना काफी पसंद है। अगर वो तीखा सहन नहीं कर पाता है तो इससे भी वह काफी निराश हो जाती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके पार्टनर को पता होना चाहिए कैसा खाना बनाना है? और उसे खाना खाना अच्छा लगना चाहिए। इस बीच ‘परम सुंदरी’ फेम अभिनेत्री ने उन आदमियों की नकल भी उतारी, जो मिर्ची नहीं खा पाते। एक्ट्रेस ने कहा कि खाने के साथ ही अगर हरी मिर्च साइड में नहीं रखी गई है तो वो क्या खाना है। उन्होंने बताया कि उन्हें हरी मिर्च खाने वाला इंप्रेस कर सकता है।

यह भी पढ़ें: BB19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने कुनिका-गौरव के रिश्ते की खोली पोल, प्रणित मोरे की लगाई क्लास, तान्या के बहे आंसू