कपिल शर्मा का कॉमेडी शो सालों से टेलीविजन पर राज़ करता आया है मगर जब शो को Netflix पर OTT प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया, तब से शो ही हालत पस्ता हो गई है। शुरुआत भले ही धमाकेदार हुई थी मगर अब शो की हालत ठीक नहीं दिख रही है। सीजन 3 को बहुत धूमधाम से लॉन्च किया गया था, मगर अब शो को बहुत कम दर्शक मिल रहे हैं।
सलमान खान के एपिसोड के साथ शुरू हुआ था सीजन
सीजन 3 की शुरुआत सलमान खान के साथ हुई थी मगर शो को बहुत ज्यादा व्यूज नहीं मिले। इस एपिसोड को लगभग 1.6 मिलियन व्यूज़ और करीब 19 लाख वॉचिंग ऑवर्स मिले थे। हालांकि शो को Netflix के ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश शोज की लिस्ट में 7वां नंबर मिला था।
दूसरा एपिसोड फिल्म मेट्रो इन दिनों के कलाकारों के साथ हुआ और शो को 20 लाख व्यूज़ मिले। वहीं तीसरे एपिसोड, जिसमें क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल आए थे, उसे मात्र 12 लाख व्यूज़ मिले और वॉचिंग टाइम भी सिर्फ 37 लाख घंटे तक रहा।
इस गिरावट ने शो को Netflix के टॉप 10 लिस्ट से बाहर कर दिया।
टीवी का जादू OTT पर क्यों नहीं चला?
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि OTT दर्शकों का स्वाद अलग होता है। वे नए फॉर्मेट, शार्प स्क्रिप्ट और इंटरनेशनल लेवल क्वालिटी की उम्मीद रखते हैं। टीवी की तरह रिपीटेड जोक्स और ओवरएक्सपोज़्ड ह्यूमर यहां काम नहीं करते। OTT पर दर्शक के पास बेहिसाब विकल्प होते हैं, इसलिए उनका ध्यान बनाए रखना मुश्किल है।
गिरीश वानखेड़े के मुताबिक,
“OTT ऑडियंस ज़्यादा एक्सपेरिमेंटल होती है। वो लंबे समय तक एक ही फॉर्मूला नहीं देखना चाहती।”
सोशल मीडिया और Reddit रिएक्शन
Reddit पर यूज़र्स का मानना है कि शो पहले जैसा मजेदार नहीं रहा।
“कपिल का शो नेटफ्लिक्स के लिए कभी नहीं बना… टायर-2, टायर-3 सिटी अभी भी ये शो देखेगी अगर ये टीवी पर लौटेगा। ओटीटी क्राउड कुछ अलग की उम्मीद करता है।”
वहीं कई लोगों का कहना है कि स्क्रिप्ट पुरानी लग रही है और डबल मीनिंग जोक्स की भरमार है। यही वजह है कि एंगेजमेंट गिरा है।
कहां देखें शो?
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हर शनिवार रात 8 बजे Netflix पर स्ट्रीम होता है।
