The Great Indian Kapil Show 2 Review: छोटे पर्दे पर कॉमेडी शो करने के बाद कपिल शर्मा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ एंट्री मारी। इस शो के पहले सीजन में काफी कुछ देखने को मिला और इसी के साथ फिर से लोगों को सुनील ग्रोवर और कपिल की जोड़ी लंबे समय के बाद एक साथ कॉमेडी करते हुए दिखाई दी। ऐसे में इसके पहले सीजन को तो लोगों ने खूब प्यार दिया।

अब 21 सितंबर शनिवार को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जिसमें मेकर्स ने पहले सीजन में आई कई एडिटिंग समस्याओं को दूर कर दिया। हालांकि, इस बार लोगों के सिर पर कपिल की कॉमेडी का जादू कुछ खास नहीं चला और शो की गाड़ी कृष्णा-सुनील ने आगे बढ़ाई।

फिर नजर आया कपिल का पुराना अंदाज

इस बार भी शो में कपिल का पुराना अंदाज ही देखने को मिला। हर बार की तरह इस बार भी कॉमेडियन ने भारतीयों की समझ से लेकर कई अन्य चीजों का मजाक उडाया। वहीं, उनके पहले सीजन के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर और नीतू कपूर नजर आए थे, तो इस बार दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट अपनी फिल्म जिगरा को प्रमोट करते हुए नजर आईं। उनके साथ शो में करण जौहर, वेदांग रैना और फिल्म निर्माता वासन बाला भी दिखाई दिए।

कृष्णा-सुनील की कॉमेडी लोगों को आई पसंद

एक तरफ जहां कपिल का सुस्त अंदाज देखने को मिला, वहीं दूसरी तरफ कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर ने शो की डोर संभाली। लोगों को उनकी कॉमेडी पहले सीजन से ज्यादा पसंद आई। शो में आलिया ने अपनी बेटी राहा और पति रणबीर कपूर से जुड़ी भी कई चीजें फैंस के साथ शेयर की, जो लोगों को पसंद आया।  शो में कृष्णा के चुटकुलों और सुनील की एक्टिंग ने चार चांद लगा दिए।

इसके साथ ही शो में देखने को मिला कि कृष्णा ‘गली बॉय’ की सफीना बने हुए भी नजर आते हैं, जो दर्शकों के साथ-साथ शो में आए हुए मेहमानों को भी काफी पसंद आया। वहीं, कीकू शारदा ने आलिया के गंगूबाई के किरदार की नकल करके लोगों को खूब हंसाया।  लास्ट में हर बार की तरह कपिल ने इंस्टाग्राम पर सेलेब्स के पोस्ट पर आए कमेंट को पढ़ा, जो लोगों को काफी पसंद आया।