Salman Khan takes a dig on Aamir khan Girlfriend: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने अपकमिंग शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन को लेकर चर्चा में है। इस बार शो का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान को बतौर गेस्ट देखा जाने वाला है। इसका प्रोमो वीडियो भी जारी किया जा चुका है, जिसमें सलमान और कपिल खूब हंसी ठिठोली करते दिखे। इसी बीच दोनों ही आमिर खान पर गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को लेकर उनकी चुटकी लेते हुए नजर आए। दोनों ने जमकर उनका मजाक उड़ाया।

दरअसल, कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले झलक का प्रोमो नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसकी शुरुआत पहले तो नवजोत सिंह सिद्धू की आवाज सुनने के लिए मिलती है, जो इस शो को इंट्रोड्यूस करवाते हैं। वो कहते हैं, ‘पूरा देश हंसने के लिए तैयार होगा।’ वहीं, कपिल शो का वेलकम करते हुए नजर आते हैं। वो इस बार फुल ऑन एनर्जी में नजर आ रहे हैं। इसके बाद इंट्रोड्यूस होते हैं शो के पहले गेस्ट ‘सिकंदर’ यानी कि सलमान खान। वो कहते हैं, ‘ये शो पहले हमारे पास होता था अब नेटफ्लिक्स वालों के पास है। मुझसे इसे लेकर और मुझे ही इसका पहला गेस्ट बनाया है। कमाल का पावर है।’ इस प्रोमो में कृष्णा अभिषेक महिला के लिबास में सलमान से मस्ती करते दिखते हैं।

गर्लफ्रेंड को लेकर आमिर खान की हुई खिंचाई

इसके आगे कपिल शर्मा और सलमान खान, आमिर खान की गर्लफ्रेंड को लेकर उनकी खिंचाई करते दिखते हैं। वहीं, सलमान उनकी चुटकी लेते हुए नजर आए थे। प्रोमो में जिसकी झलक देख सकते हैं। कपिल, सलमान खान से कहते हैं, ‘आमिर खान ने हाल ही में आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड का खुलासा किया। वो रुक नहीं रहे आप कर नहीं रहे क्या बात है?’ इस पर सलमान खान ने आमिर की खिंचाई करते हुए जवाब दिया, ‘आमिर की बात ही कुछ और है। वो परफेक्शनिस्ट हैं। जब तक वो मैरिज को एकदम परफेक्ट नहीं कर लेगा…।’ इसके बाद अर्चना पूरन सिंह की जोर-जोर की हंसने की आवाज सुनाई देती है। वहीं, कपिल भी हंसते-हंसते साइड हो जाते हैं।

कपिल शर्मा ने सलमान खान के साथ गाया ‘ओ ओ जाने जाने’

इतना ही नहीं, प्रोमो में देख सकते हैं कि कपिल शर्मा, सलमान खान के साथ गाने भी गाते हैं। वो उनकी हिट सॉन्ग ‘ओ ओ जाने जाना’ गाते हैं। इस दौरान सलमान भी उनका साथ देते हैं। दोनों की आवाज में ये गाना काफी जंचता है। इसके बाद प्रोमो खत्म हो जाता है। अंत में कपिल कहते हैं, ‘हर फनीवार बढ़ेगा परिवार।’ शो में कपिल के साथ ही सभी का एनर्जी देखकर लग रहा है कि इस बार का सीजन कमाल का होने वाला है।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में क्या बदला?

इसके अलावा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में हुए बदलाव के बारे में बात की जाए तो तीसरे सीजन में काफी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हुई है। इसी के साथ ही अब बतौर जज सिर्फ अर्चना पूरन सिंह ही नहीं बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू भी दिखाई देंगे। यानी कि इस सीजन में दो जजेस की कुर्सी होगी। वहीं, शो के पॉपुलर कॉमेडियन चंदू, सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती देखने के लिए नहीं मिलने वाले हैं। इसके बदले कुछ नए चेहरे देखने के लिए मिल सकते हैं।

‘इसे फ्री में यूट्यूब पर रिलीज करना चाहिए’, एक्टर का दावा- आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को लंदन में मिला एक शो