K Drama In Hindi On OTT: इंडिया में पिछले काफी समय से पाकिस्तानी ड्रामा के साथ-साथ कोरियन ड्रामा देखने वाले लोगों में भी बहुत इजाफा हुआ है। ऐसे में बहुत से फैंस अभी तक कई कोरियन ड्रामा देख चुके हैं और अगर आप भी इसके फैन हैं, तो ऐसे में चलिए हम कुछ रोमांटिक थ्रिलर शो के नाम बताते हैं, जिन्हें आप हिंदी में ओटीटी पर घर बैठकर आसानी से देख सकते हैं। इस लिस्ट में स्क्वाड गेम से लेकर द ग्लोरी तक कई शो शामिल हैं।
द ग्लोरी
साल 2022 में रिलीज हुआ ‘द ग्लोरी’ कोरियन ड्रामा को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस वेब सीरीज में स्टूडेंट की बदलते कहानी को दिखाया गया। बता दें कि द ग्लोरी रिवेंज थ्रिलर ड्रामा है, जिसे आईएमडीबी पर 8 स्टार रेटिंग दी गई इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में आसानी से देख सकते हैं।
किंग द लैंड
थ्रिलर के बाद अब हम आपको रोमांटिक के ड्रामा के बारे में बताते हैं। इस शो का नाम किंग द लैंड है, जिसमें एक सिंपल लव स्टोरी को बेहद खूबसूरत तरीके से पेश किया गया है। ये स्टोरी जैसे ही आगे बढ़ती है, लोगों को यह और भी ज्यादा पसंद आती है। इस शो को भी लोगों से काफी प्यार मिला था। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ऑल ऑफ अस आर डेड
रोमांटिक-थ्रिलर के बाद अब हम आपको एक ऐसे ड्रामा के बारे में बताते हैं, जिसे देख कर आपको जॉम्बी फिल्मों की याद आ जाएगी। ‘ऑल ऑफ अस आर डेड’ इस कोरियन ड्रामा में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इसके हर सीन में आपको रोमांच और डर का मिक्सचर देखने को मिलेगा। इसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं।
स्क्वाड गेम- द चैलेंज
‘स्क्वाड गेम- द चैलेंज’ ओटीटी के सबसे फेमस कोरियन ड्रामा में से एक है। यह शो एक खतरनाक गेम पर बनाया गया है। ऐसे में अगर आप थ्रिलर शो का मजा लेना चाहते हैं, तो इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
क्रैश लैंडिंग ऑन यू
क्रैश लैंडिंग ऑन यू में आपको रोमांस और कॉमेडी दोनों चीजें देखने को मिलने वाली हैं। इस शो में देखने को मिला कि कैसे एक लड़की गलती से साउथ कोरिया पहुंच जाती है और वहां उसकी लव स्टोरी शुरू होती है। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप द फ्रॉग समेत कई शो हैं, जिन्हें हिंदी में आसानी से ओटीटी पर देख सकते हैं।