बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज के कारण चर्चा में रहते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। कई बार उन्हें अपने बयानों के चलते परेशानी का सामना भी करना पड़ता है।
हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि ‘पैन इंडिया फिल्मों के लिए अपने जुनून और उन्हें बनाने की कोशिश बॉलीवुड को बर्बाद कर रही है। अब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के इस बयान पर द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विवेकअग्निहोत्री ने किया ट्वीट
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक न्यूज आर्टिकल में छपे अनुराग कश्यप के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया कि “मैं बॉलीवुड के इकलौते मिलॉर्ड के विचारों से पूरी तरह असहमत हूं। क्या आप सहमत हैं?” बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने जो आर्टिकल शेयर किया है, उसमें हेडिंग है कि “कंतारा और पुष्पा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को नष्ट कर रही हैं- अनुराग कश्यप।”
अशोक पंडित ने कही यह बात
वहीं अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने भी अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के बयान का विरोध करते हुए ट्वीट किया। फिल्ममेकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि ”यदि एक चीज़ जो कांतारा और पुष्पा ने नष्ट की वह आपका अहंकार है। जिसने सोचा था कि आप दर्शकों के मालिक हैं और कोई भी कचरा कर सकते हैं और लोग इसे स्वीकार करेंगे। आखिर जनता ही माई बाप है जिसने आपको खारिज किया और कंतारा और पुष्पा को खुले हाथों से स्वीकार किया है।”
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
विवेक अग्निहोत्री और अशोक पंडित के इन ट्वीट्स पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नवनीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके विवेक को भला कौन चुनौती दे सकता है? जिसकी सोच में ही द्वेष भरा हो उसे भला अनुराग कैसे पसंद आएगा?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सर, विद ड्यू रिस्पेक्ट, प्लीज अधूरे ट्विस्टेड हेडलाइंस या खबरों पर भरोसा न करें। पूरे इंटरव्यू का लिंक शेयर करें। अनुराग कश्यप की बात को समझने की कोशिश करें। वह फिल्म निर्माताओं से हिट कॉपी के साथ नहीं करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन कंटेंट की रूट्स के साथ रहने के लिए भी कह रहे हैं।’
अनुराग कश्यप ने क्या कहा था
अनुराग कश्यप ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि ”पैन इंडिया फिल्मों के लिए अपने जुनून और उन्हें बनाने की कोशिश बॉलीवुड को बर्बाद कर रही है। कांतारा और पुष्पा जैसी फिल्में आपको बाहर जाकर अपनी कहानियां कहने का साहस देती हैं, लेकिन फिल्म केजीएफ 2, चाहे कितनी भी बड़ी सफलता हो, लेकिन जब आप कोशिश करते हैं और उसकी नकल करके एक प्रोजेक्ट बनाते हैं, तभी आप नुकसान की ओर बढ़ने लगते हैं। यह वही गाड़ी है जिस पर बैठकर बॉलीवुड ने खुद को नष्ट कर लिया है।”