ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर शुक्रवार को मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन ने दस्तक दी। ओटीटी पर आते ही मूवी ने ट्रेंडिग लिस्ट में नंबर एक पर अपनी जगह बना ली। रुक्मा के किरदार में जयदीप के काम को सराहा जा रहा है, तो मनोज बाजपेयी ने भी श्रीकांत तिवारी बनकर फिर से लोगों को दीवाना बना दिया। तीसरे सीजन में कुल 7 एपिसोड दिखाए गए हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट सीजन 4 को लेकर बढ़ गई है। इस बीच सीरीज के अपकमिंग सीजन पर बड़ा अपडेट आया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
द फैमिली मैन वेब सीरीज का नाम मनोज बाजपेयी की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है। ओटीटी लवर्स अक्सर इस सीरीज के पिछले एपिसोड को देखते रहते हैं, लेकिन अब नया सीजन रिलीज होने के बाद हर किसी के बीच इसकी चर्चा चल रही है। सीजन 3 को सस्पेंस के साथ खत्म किया गया है और इसकी एंडिंग नहीं की गई। इससे काफी हद तक अंदाजा लग गया कि मेकर्स इसका चौथा सीजन लेकर भी आएंगे। फाइनली अब इसके मोस्ट अवेटेड सीजन की स्थिति पर बड़ी जानकारी सामने आ गई है।
द फैमिली मैन सीजन 4 पर एक्टर ने लगाई मुहर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनोज तिवारी ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए द फैमिली मैन 4 को कन्फर्म कर दिया है। एक्टर से एक यूजर ने सवाल किया, ‘द फैमिली मैन के सीजन 3 को देखने के लिए पूरा दिन लगाया और आप लोगों ने इसे क्लिपहैंगर पर छोड़ दिया है। कम से कम इतना बताना चाहिए कि इसका सीजन 4 आएगा या फिर आपने कहानी को यही खत्म कर दिया है। शानदार काम के लिए आपको शाबाशी।’
एक्टर ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘सभी सवालों का जवाब सीजन 4 में मिलेगा। जल्द ही फिर से मिलते हैं।’ एक्टर की इस प्रतिक्रिया ने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट डबल कर दी है। अगर आपने अभी तक इस सीरीज का सीजन 3 नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं, जिसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
