The Family Man Season 2: मनोज बाजपेयी स्टारर मोस्ट अवेटेड सीरीज, ‘द फ़ैमिली मैन -2′ अगले साल रिलीज की जाएगी। अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसकी जानकारी देते हुए वेब सीरीज का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया है। नए पोस्टर को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये सीजन भी काफी धमाकेदार होने वाला है। पोस्टर में एक बम को दिखाया गया है जिसे कोई फिनिशिंग टच दे रहा है। बम पर जो टाइमर लगा है, उसपर 2021 लिखा हुआ है।

टाइम बम के पास मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी की तस्वीर नज़र आ रही है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘यहां टाइमर के बारे में पता नहीं है, लेकिन हम जोश के साथ विस्फोट कर रहे हैं।’ मनोज बाजपेयी ने भी सीज़न 2 के पहले पोस्टर पर शेयर किया है और बताया है कि नए साल में ये रिलीज़ की जाएगी। उन्होंने लिखा, ‘बहुत हुआ इंतज़ार, आपके लिए न्यू ईयर का तोहफ़ा लाए हैं। ज़रा ध्यान से खोलना।’

आपको बता दें कि 2019 में आई ‘द फ़ैमिली मैन’ से मनोज बाजपेयी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का रुख किया था। इस वेब सीरीज में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली है और दर्शक इंतज़ार में हैं कि कब इस सीरीज का दूसरा सीजन आएगा। सीरीज के कहानी की बात करें तो, यह एक मिडिल क्लास आदमी श्रीकांत की कहानी है जो गुप्त तरीके से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) के लिए काम करता है।

 

उसका परिवार भी इस बात से अनभिज्ञ होता है कि श्रीकांत क्या करता है। मनोज बाजपेयी बड़े ही शिद्दत से अपने घर और देश की जिम्मेदारी निभाते दिखे हैं। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी, नीरज माधव, श्रेया धनवंतरी, शरद केलकर आदि दिखे हैं।

सीरीज के बारे में बात करते हुए निर्देशक राज निदिमोरू ने पीटीआई को बताया, ‘ऐसा पहली बार है जब हम सिक्वल बनाने जा रहे हैं। हमने पहले ऐसा कुछ नहीं बनाया है। हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इस शो के अंदर की दुनिया काफी एक्साइटिंग है। यह रोचक है और उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी क्योंकि हमें सबकी उम्मीदों पर खड़ा उतरना है। हमें इसे एक कदम और आगे बढ़ाना था।’