मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 का जिक्र ओटीटी लवर्स के बीच खूब चल रहा है। शुक्रवार को इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के तीसरे सीजन को रिलीज किया गया। क्रिटिक्स और फैंस ने इसे अच्छा रिव्यू दिए। रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म ने प्राइम वीडियो की टॉप 10 में नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली। ओटीटी लवर्स के बीच इस सीरीज का खूब जिक्र किया जा रहा है। हाल ही में श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी ने फैंस के एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए द फैमिली मैन के सीजन 4 को कन्फर्म किया। प्रशंसकों को एक बात की हैरानी हुई कि इस सीरीज को एंडिंग नहीं दी गई। इससे अंदाजा लगाया गया कि मेकर्स लोगों की एक्साइटमेंट अपकमिंग सीजन को लेकर बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
सात एपिसोड वाली द फैमिली मैन 3 को मजेदार प्रतिक्रिया मिल रही है। मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के काम को सराहा जा रहा है। दोनों ने ही अपने किरदार के साथ न्याय किया है। इस बीच चर्चा सीरीज में एक साउथ सुपरस्टार के सीक्रेट कैमियो की हो रही है। सोशल मीडिया पर उनके सीन की रील्स वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि मनोज बाजपेयी की हिट सीरीज में किस साउथ एक्टर की झलक देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र-अमिताभ की हिट जोड़ी वाली फिल्म ने इस विलेन की बदल दी थी किस्मत, 1 डायलॉग से रातोंरात हो गया था पॉपुलर
साउथ सिनेमा के चर्चित अभिनेताओं का जिक्र होगा, तो विजय सेतुपति का नाम जरूर लिया जाता है। द फैमिली मैन 3 में उनका सीक्रेट कैमियो देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि मनोज बाजपेयी के साथ विजय सेतुपति का एक मजेदार सीन देखने को मिला। इस कैमियो को देखकर प्रशंसकों की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई।
द फैमिली मैन के हालिया सीजन 3 में मनोज बाजपेयी के किरदार के साथ विजय सेतुपि की नोकझोंक को खूब पसंद किया गया है। एक यूजर ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, विजय सेतुपति का कैमियो मजेदार था और कॉमेडी ने तो दिल जीत लिया। दूसरे यूजर ने इस सीन को सीजन 3 का सबसे बेहतरीन पल बताया। वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘मैने अभी-अभी द फैमिली मैन सीजन 3 को देखा, जो एक मजेदार सीरीज है।’
