मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 ओटीटी पर राज कर रही है। जयदीप अहलावत ने रुकमा के किरदार में फैंस को इंप्रेस किया है। प्राइम वीडियो पर इसने नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है। यूजर्स सोशल मीडिया पर इस सीरीज से जुड़े सवाल लगातार करते नजर आ रहे हैं। श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज ने तारीफ के काबिल काम किया है और फैंस ने उनसे अपकमिंग सीजन से जुड़े सवाल किए। हाल ही में एक्टर ने सीजन 4 को कन्फर्म किया था। इसके 8वें एपिसोड को कुछ यूजर्स खोजकर परेशान हो गए हैं।

द फैमिली मैन सीरीज का जिक्र इन दिनों लोगों के बीच खूब चल रहा है। 21 नवंबर को सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस बीच कुछ लोगों ने सीरीज के सात एपिसोड देखने के बाद इसकी ओपन कहानी पर सवाल खड़े किए। बता दें कि कुछ लोगों को लग रहा है कि इसका 8वां एपिसोड भी है। खासकर सोशल मीडिया पर इसके बारे में चर्चा चल रही है। आइए इसका सच विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हमें हीरो चाहिए हॉकी प्लेयर नहीं’, जब धर्मेंद्र के लुक को देख प्रोड्यूसर ने कर दिया था रिजेक्ट

मनोज बाजपेयी की सीरीज के तीसरे सीजन ने ओटीटी पर दस्तक देने के बाद से ही तहलका मचा दिया है। इस सीजन में कुल 7 एपिसोड है। आखिरी एपिसोड में दिखाया गया कि श्रीकांत तिवारी उस मोड़ पर खड़ा है, जहां उसकी जिंदगी खतरे में आ जाती है। वहीं, अब एक यूजर ने मनोज बाजपेयी से एएक्स पर सवाल किया कि सीजन 3 का आठवां एपिसोड कहां है। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, अब चौथे सीजन में मार काट खल्लास।

श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने अपनी पोस्ट से साफ कर दिया है कि सीजन 3 में केवल सात एपिसोड है और इसके आगे की कहानी अगले सीजन में ही दिखा जाएगी। ऐसे में हर किसी की एक्साइटमेंट द फैमिली मैन 4 को लेकर बढ़ गई है। अगर आपने अभी तक सीरीज का हालिया सीजन नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।