कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश के लिए सर्जरी कराना भारी पड़ गया। एक्ट्रेस ने रूट कैनल सर्जरी कराई थी, लेकिन ट्रीटमेंट गलत हो गया और उनका चेहरा बिगड़ गया। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।
स्वीति की जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, उनमें एक तरफ से उनका चेहरा पूरी तरह सूजा हुआ है। उनकी आंख, होंठ, गाल और चेहरे का निचला हिस्सा पूरी तरह बिगड़ा हुआ दिख रहा है। एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उनके चेहरे का ये हाल हो गया है।
हफ्तों बाद भी नहीं सुधरी हालत: जानकारी के मुताबिक स्वाति के डॉक्टर ने कहा था कि इससे उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी ये सूजन एक-दो दिन में ठीक हो जाएगी। लेकिन एक्ट्रेस की मानें तो तीन हफ्ते बीत चुके हैं और उनके चेहरे की हालत ज्यूं की त्यूं बनी हुई है। उनका चेहरा सुधरने की बजाय बिगड़ता जा रहा है।
डॉक्टर ने दी थी गलत दवा: एक्ट्रेस का कहना है कि इस वजह से उन्होंने घर से बाहर जाना भी बंद कर दिया है। डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनका इलाज गलत किया गया है। डॉक्टर ने उनके दांत को सुन्न करने के लिए उन्हें एनेस्थीसिया की जगह सेलिसिलिक एसिड दिया था।
बता दें कि गलत सर्जरी के कारण साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस की मौत भी हो चुकी है। पिछले महीने फैट फ्री सर्जरी कराने के बाद साउथ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई थी। एक्ट्रेस प्लास्टिक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। सर्जरी के दौरान हुई एक गलती के कारण एक्ट्रेस को अपनी जान गवानी पड़ी।
सर्जरी के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने कहा था कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था, जिसके कारण उनका निधन हो गया। जबकि एक्ट्रेस के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था।