Horror movie on OTT: जब भी हॉरर फिल्मों की बात होती है, तो यह जॉनर सबसे रोमांचक माना जाता है। लोग डर का एक्सपीरियंस लेने के लिए हॉरर फिल्में देखते हैं, और हॉलीवुड इस जॉनर में काफी आगे रहा है। भारत में भी हॉलीवुड की हॉरर फिल्में खूब पसंद की जाती हैं। साउथ में जहां हॉरर-थ्रिलर फिल्में देखेन को मिलती हैं वहीं बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी का चलन बढ़ा है। स्त्री, मुंज्या, रूही जैसी कई हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने अपना जलवा बॉक्स ऑफिस पर दिखाया है। लेकिन हॉरर फिल्मों के इतिहास में एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे अब तक की सबसे डरावनी फिल्म माना जाता है और ये फिल्म एकलौती हॉरर मूवी है जिसे ऑस्कर अवार्ड भी मिला है।

फिल्म का नाम है ‘द एक्सोरसिस्ट’ (The Exorcist), जिसे 1973 में रिलीज किया गया था। इसे हॉरर जॉनर की सबसे प्रभावशाली और खौफनाक फिल्मों में से एक माना जाता है। यह फिल्म इतनी डरावनी थी कि इसे कई देशों में बैन कर दिया गया था। इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में इसे प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी गई थी। IMDb पर इसे 8.1 की शानदार रेटिंग मिली है, जो इस फिल्म की लोकप्रियता को दर्शाती है।

OTT Adda: इस वीकेंड निपटा लें IMDb की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली ये 5 वेब सीरीज, नंबर 3 वाली में मिलेगा सस्पेंस के साथ असली हॉरर का तड़का

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’

द एक्सोरसिस्ट विलियम पीटर ब्लैटी के नॉवेल पर आधारित है, जिसे उन्होंने खुद स्क्रिप्ट में तब्दील किया था। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है। जब यह फिल्म रिलीज हुई, तो हॉलीवुड के मेकर्स को इसकी सफलता को लेकर शक था। इसलिए इसे पहले सिर्फ 25 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। लेकिन फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिर इसे दुनियाभर में रिलीज किया गया।

OTT Adda: ‘सनम तेरी कसम’ आई पसंद तो ओटीटी पर निपटा लें ये 5 रोमांटिक-थ्रिलर फिल्में, कहानी ऐसी देखकर आ जाएगा मजा

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि, द एक्सोरसिस्ट इतनी डरावनी थी कि इसे देखने के दौरान सिनेमा हॉल में कई दर्शकों की हालत बिगड़ गई थी। कुछ लोग डर के मारे बेहोश हो गए थे, तो कुछ को उल्टियां तक आ गई थीं। फिल्म के कुछ सीन इतने खौफनाक थे कि दर्शकों की चीखें सिनेमा हॉल में गूंजने लगी थीं। उस वक्त थियेटर के बाहर एंबुलेंस खड़ी रहती थी।

OTT Adda: धमाकेदार होंगी होली की छुट्टियां, अभिषेक बच्चन की ‘बी हैप्पी’ से ‘वनवास’ तक, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

ऑस्कर जीतने वाली हॉरर फिल्म ‘द एक्सोरसिस्ट’

‘द एक्सोरसिस्ट’ हॉरर जॉनर की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसे ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया। इस फिल्म को कई कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे और इसे Best Adapted Screenplay के लिए ऑस्कर दिया गया। यह हॉरर फिल्मों के लिए एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि आमतौर पर इस जॉनर की फिल्में ऑस्कर की दौड़ में कम ही शामिल होती हैं।

कहां देख सकते हैं ‘द एक्सोरसिस्ट’?

अगर आप असली हॉरर का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो ‘द एक्सोरसिस्ट’ जरूर देखें। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, लेकिन इसे देखने के लिए आपको अलग से 119 रुपये का रेंट देना होगा, भले ही आपके पास प्राइम का सब्सक्रिप्शन हो। आप इसे यूट्यूब पर 120 रुपये में और एप्पल टीवी पर 129 रुपये में देख सकते हैं।