The Body Movie Review, Rating, Box Office Collection Updates: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी (Mardaani 2) के अलावा इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की फिल्म ‘द बॉडी’ (The Body) सिनेमाघरों में आ चुकी है। इन दोनों फिल्मों के बीच में टफ कॉम्पिटीशन है। रानी मुखर्जी की मर्दानी का अपना अलग रुबाब है। तो वहीं इमरान हाशमी की अलग फैनफॉलोइंग है। खास बात ये है कि इमरान की फिल्म में ऋषि कपूर भी हैं। ऊपर से ये फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है। दर्शकों को थ्रिल होने में काफी मजा आता है। फिल्म देखने के लिए इमरान फैंस सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।
फिल्म में इमरान और ऋषि कपूर के अलावा शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) और वेदिका (Vedhika) भी मेन लीड में। इस फिल्म में हिमेश और इमरान का सुपरहिट गाना ‘झलक दिखलाजा’ का रीमेक वर्जन भी डाला गया है। इस गाने को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब देखना ये है कि थिएटर्स पर ये फिल्म कितनी देर तक टिकती है और रानी की फिल्म को किस हद तक पछाड़ सकती हैं, आइए जानते हैं:-
इमरान हाशमी बेहद पसंद किए जाते हैं। उनकी फिल्म द बॉडी भी दर्शकों को काफी पसंद आई है। ऐसे में रोहित जैसवाल (ट्रे़ड एनेलिस्ट) ने उनके लिए ट्वीट कर कहा- आप सब लोगों के चहेते हैं। लोग आपको जानते हैं और प्यार करते हैं। आप बेहद शानदार एक्टर हैं। आरको कुछ प्रूव करने की जरूरत नहीं। आप बस फिल्मों से वापसी करें, हॉरर, डायलॉगबाजी मेंवापसी करें। मास एक्शन गैंग्सटर टाइप करें।
इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की फिल्म द बॉडी भी सिनेमा घरों तक पहुंच गई है। ट्रेड एनालिस्ट और बिजनेस एक्सपर्ट का कहना है कि द बॉडी का रिव्यू अच्छा आ रहा है और आम जनता ने ट्रेलर भी काफी पसंद किया था इसलिए ये फिल्म पहले दिन 1.20 करोड़ तक कमाई कर सकती है। हालांकि इस फिल्म का बजट 30 करोड़ के करीब है। वहीं अगर पहले से चल रही मूवी की बात करें तो थिएटर्स में कार्तिक आर्यन की पति पत्नी और वो के अलावा अर्जुन कपूर की पानीपत भी चल रही है। इन दोनों फिल्मों के कारण द बॉडी की कमाई पर जरूर असर पड़ेगा।
द बॉडी फिल्म देख कर दर्शक बोल रहे - 'वॉव क्या फिल्म है। सस्पेंस से भरी हुई।'
फिल्म द बॉडी को देखने केबाद कई लोग क्लेम कर रहे हैं कि ये फिल्म स्पैनिश फिल्म की कॉपी है। हर एकसीन वैसे ही कॉपी किया गया है जैसा कि स्पैनिश फिल्म में दिखाया जाता है।
कई दर्शक फिल्म देखने के बाद कह रहे हैं कि ' इमरान की फिल्म का हर सीन कॉपी किया हुआ है। स्पैनिश फिल्म की फुल टु कॉपी बनाई है। फिल्म बनाना क्या कोई राजमाचावल है?' कई दर्शक इस बात को लेकर काफी नाराज हैं।
फिल्म द बॉडी को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के कैरेक्टर्स औऱ भाषा बेहद खास हैं। कमाल प्रदर्शन।
ग्लैमर और रोमांस से भरपूर इमरान हाशमी की फिल्म में दर्शकों को इस बार और भी कुछ खास देखने को मिल रहा है।ग्लैमर के साथ थ्रिल कर देने वाली कहानी फैंस को अचानक चौंकाने का काम कर रही है।
फिल्म में ऋषि कपूर की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। थ्रिल से भरी इस फिल्म को देखनेके लिए दर्शक सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।
फैंस इमरान हाशमी की फिल्म को बेस्ट विशेज दे रहे हैं। लोग आशा जता रहे हैंकि हो सकता है कि येफिल्म गेम चेंजर बन जाए। दर्शक ये भी उम्मीद लगा रहे हैं कि इमरान की ये फिल्म अच्छी खासी कमाई कर सकती है। कुछ लोग कह रहे हैं कि इमरान की ये फिल्म एक स्पेनिश फिल्म है जिसका नाम भी नहींबदला गया है। लेकिन क्या फिल्म बनाई है। वहा फिर भी इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज नहीं मिलेंगे।
एक फैन ने ट्वीट कर लिखा क्या फिल्म है। सस्पेंस से भरी हुई इमरान की फिल्म को देख कर पसीने छूट रहे हैं बता दें, फिल्म में इमरान और ऋषि कपूर के अलावा शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) और वेदिका (Vedhika) भी मेन लीड में।
पिछले हफ्ते कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो रिलीज हुई थी। वहीं इस फिल्म के साथ रिलीज हुई थी अर्जुन कपूर की पानीपत। इन फिल्मों के आगे टफ कॉम्पिटीशन के तौर पर रानी की फिल्म है मर्दानी 2। कहा जा रहा है कि पति पत्नी और वो तो फिर भी थोड़ा सरवाइव कर लेगी। लेकिन पानीपत के डूबने के पूरे पूरे आसार हैं। इसके अलावा इमरान हाशमी की फिल्म भी पानीपत को तगड़ा कॉम्पिटीशन दे सकती है।
इमरान हाशमी की फिल्म द बॉडी आज रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 के साथ रिलीज कर दी गई है। सिनेमाघरों में दर्शक पहुंच रहे हैं। दोनों फिल्मों के अपनेदर्शक हैं। हां लेकिन दोनों फिल्में ही रोमांच सेभरी हैं ऐसे में दर्शक थोड़ा कन्फ्यूज हैं कि कौन सी फिल्म पहले देंखें। इन फिल्मों के अलावा फिलहाल पिछले हफ्ते रिलीज हुईं पानीपत और पति पत्नी और वो भी सिनेमाघरों में हैं। हालांकि इनका बिजनेस अब इस बार की नई फिल्मों के आने से कितना प्रभावित होगा ये तो कुछ देर के बाद ही पता चलेगा।ै