अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Big Bull का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन का अवतार बहुत इंप्रेसिव लग रहा है। अभिषेक के इस ट्रेलर को देख कर उनके फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। अभिषेक का शुरुआती करियर बेशक काफी ढीला रहा हो लेकिन अब अभिषेक की फिल्म चॉइस को लेकर उनके फैंस उनपर प्राउड फील कर रहे हैं।

अभी तक अभिषेक बच्चन बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। यहां तक की अभिषेक ने कई फिल्मों में कैमियो रोल भी किए हैं। लेकिन कुछ ही फिल्में बड़े पर्दे पर हिट हो पाई हैं। इससे पहले अभिषेक की फिल्म ऑफ चॉइस को लेकर कहा जाता रहा है कि उन्होंने सोच समझ कर फिल्में नहीं चुनीं। अभिषेक ने फिल्म रेफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत की थी।

उस वक्त ऋतिक रोशन की कहो ना प्यार है के साथ रेफ्यूजी का कॉम्पिटीशन था, जिसमें ऋतिक की कहो ना प्यार है ने बाजी मारी थी। लेकिन अभिषेक की युवा, धूम सीरीज और गुरू जैसी फिल्में जब सामने आईं तब फिल्म क्रिटिक्स ने माना कि अभिषेक वक्त के साथ और भी निखर कर आएंगे।

हालांकि ट्रोल्स ने अभिषेक को बात बात पर ट्रोल किया। कभी अभिषेक पर नेपोटिज्म को लेकर आरोप लगे, तो कभी उनकी एक्टिंग पर सवाल खड़े किए गए। ऐसा ही एक किस्सा है जब अभिषेक बच्चन को एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की थी।

नेपोटिज्म को लेकर एक यूजर ने अभिषेक को टैग कर लिखा था- ‘आपको नहीं लगता कि आपको फिल्मों में काम सिर्फ अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से मिलता है।’ यूजर के इस ट्वीट पर अभिषेक ने जवाब दिया था, ‘काश जो आप कह रहे हैं सच होता। सोचिए कितना काम मिलता मुझे।’

 

तो वहीं एक बार यूजर ने अभिषेक को उनकी एक्टिंग को लेकर कमेंट किया था। यूजर ने एएनआई की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें अभिषेक जैसा शख्स दिखाई दे रहा था, उसके पीछे पराली जलती दिख रही थी। ऐसे में इस यूजर ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा था अगर अभिषेक ‘बच्चन’ न होता। इस पर अभिषेक ने भी इस यूजर को करारा जवाब दिया था- अभिषेक ने लिखा था-हाहाहा फनी लेकिन तुमसे तो बहुत ही अच्छा लग रहा है।