विवेक अग्निहोत्री फिल्मी दुनिया में कुछ हटकर करने के लिए जाने जाते हैं। द कश्मीर फाइल्स जैसी हिट फिल्मों के लिए निर्माता और डायरेक्टर जाने जाते हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को इस तरह की एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। देशभक्ति या इतिहास बताने वाली मूवीज बनाने में उनका मुकाबला शायद ही कोई मेकर्स या निर्देशक कर सकते हैं। 5 सितंबर को उनकी फिल्म द बंगाल फाइल्स ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिलहाल मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ओटीटी लवर्स हर फिल्म को थिएटर्स में जाकर देखना पसंद नहीं करते हैं। इसकी जगह वह घर बैठकर मूवीज का लुत्फ उठाना पसंद करते हैं। द बंगाल फाइल्स को थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर उतारा जा रहा है। अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर मूवी की कहानी पर खूब चर्चा सिनेमा लवर्स के बीच देखने को मिली। अब इसके डिजिटल प्रीमियर पर बड़ा अपडेट आ चुका है।

द बंगाल फाइल्स को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह एक हिंदी भाषा की राजनीतिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें दंगों की घटनाओं को दिखाया गया है। इसकी कहानी के जरिए दावा किया गया है कि नरसंहार के इन अध्यायों को जानबूझकर इतिहास में नजरअंदाज करने का काम किया गया है। सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अब देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: भोजपुरी हसीना पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, 11 हफ्ते के खेल पर खड़े किए सवाल

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे फिल्म

अनुपम खेर स्टारर द बंगाल फाइल्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उतारा जाएगा। अगर आप भी इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो नोट कर लें कि फिल्म का डिजिटल प्रीमियर 21 नवंबर, 2025 से होगा। ऐसे में अब आपको ज्यादा दिन का इंतजार इस फिल्म को देखने के लिए नहीं करना होगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पोस्टर जारी करते हुए इसकी घोषणा की है। अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो ओटीटी पर फिल्म को मिस करने की गलती ना करें। अगर इसे ओटीटी पर तगड़ा रिस्पॉन्स मिलता है, तो यह ओटीटी पर बेस्ट मूवीज की लिस्ट में जगह बना लेगी।