अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई। भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुहतोड़ जवाब देते हुए उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। अब चीनी सेना के बीच हुई झड़प के बाद से सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वबाल मचा हुआ है।

शर्लिन चोपड़ा ने किया ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तत्कालीन रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी कहते हैं की चीन का बॉर्डर जो भारत से सटा है, वहां के इंफ़्रास्ट्रक्चर को डेवेलप ही ना किया जाए। यही सबसे अच्छा बचाव है। मतलब कुंडी मत खड़काओ राजा,सीधे अंदर आओ राजा। ऐसे रक्षा मंत्री को कोटि कोटि प्रणाम।’

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प देखी जा सकती है। इस वायरल वीडियो को लेकर एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तवांग नमस्ते कहता है। चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को बदलने की कोशिश की। भारतीय सेना के जवानों ने दृढ़ता से चीनी सैनिकों को खदेड़ा और उन्हें आगे बढ़ने से रोका। हर भारतीय को भारतीय सेना पर गर्व होना चाहिए।’

अनुपम खेर ने कही यह बात

वहीं बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जीवन उनका नहीं युधिष्ठिर। जो उससे डरते है,वह उनका है, जो चरण रोप, निर्भय होकर लड़ते है।’

अदनान सामी ने की सेना की तारीफ

मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तवांग घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प का ये वीडियो शेयर किया जा रहा है। कुछ इसे ‘पुराना वीडियो’ बताकर खारिज कर रहे हैं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह पुराना है या नया… मायने रखता है कि हमारे सैनिकों के साहस के साथ सीमा की रक्षा की जा रही है। उसके लिए, बस आभारी हैं।’

राज बब्बर ने भी किया ट्वीट

दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुश्किल हालातों में चीन के सैनिकों को मार भगाते सिख रेजिमेंट के सैनिकों का ये वीडियो सीमाओं को मेहफ़ूज रखते भारतीय सेना के पराक्रम का अनूठा उदाहरण है। कुछ लोग कह रहे हैं ये वीडियो पिछले साल का है। पर किस हौसले से हमारे जवान दुश्मनों से लड़ते हैं। उसका एक आकलन ज़रूर पेश करता है।’

एक्टर के इस ट्वीट पर अशोक पंडित ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘राज जी यही साधारण सी बात देश में रहनेवाले देश के दुश्मनों को कौन समझाए ?’