Deepika Padukone, Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति-रिवाजों से शादी की। दीपवीर की शादी में परिवार के अलावा करीबी दोस्त भी मौजूद थे। दीपवीर के इटली रवाना होने के बाद से ही फैन्स तस्वीरों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि शादी के बाद भी कपल की अभी तक ऐसी कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है जिसमें दीपिका-रणवीर का लुक स्पष्ट नजर आए। खास बात यह है कि कपल की शादी में परिवार के लोगों भी तस्वीर लेने की इजाजत नहीं थी। चर्चा है कि किसी खास वजह से दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में तस्वीरों को लेकर हाई-सिक्योरिटी का इंतजाम किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली और फ्रेंड्स को भी तस्वीरें न लेने की इजाजत मिलने के पीछे की वजह बताई जा रही है कि दीपिका-रणवीर चाहते हैं कि इंटरनेट पर पहली तस्वीर प्रोफेशनल फोटोग्रॉफर्स से क्लिक की गई हो और साथ ही तस्वीर किसी अन्य की बजाय कपल खुद इस फोटो को शेयर करना चाहते हैं। दीपवीर नहीं चाहते थे कि उनकी इजाजत के बिना शादी की तस्वीरें बाहर जाएं। यही कारण है कि उन्होंने थ्री लेवल हाई-सिक्योरिटी का इंतजाम किया था।
बता दें कि कोंकणी रिवाजों से शादी के बाद आज दीपिका-रणवीर सिंधी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। शादी में कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। शादी के बाद कपल इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिस्पेशन पार्टी का भी आयोजन करेंगे। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 28 नवंबर को मुंबई में रिस्पेशन पार्टी होस्ट करेंगे। पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल होंगे। इसके अलावा दीपिका अपने होमटाउन बैंगलोर में भी 21 नवंबर को एक पार्टी होस्ट करेंगी। जिसमें रणवीर और दीपिका के करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे।


