आलिया भट्ट इनम दिनों अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने रणबीर के साथ रिलेशन की बात पर हामी भी भर दी है। अब आलिया भट्ट अपने बच्चों के नाम भी सोचने लगी है। फिल्मफेयर की दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने स्वीकार किया है कि वह 25 साल की हो गई हैं और अब बच्चों के नाम पर भी विचार करने लगी हैं।
आलिया ने कहा, ”बच्चों के नाम अलग-अलग तरह के होते हैं। इसके पहले मैंने कभी भी इस बारे में विचार नहीं किया था, लेकिन अब अचानक से मैं इस बारे में सोचने लगी हूं, अब सोचती हूं कि यह नाम होना चाहिए। मुझे एक-दो नाम पसंद भी आए हैं और वह मेरे दिमाग में हैं। आलिया ने आगे कहा, मेरे परिवार ने कभी भी मेरे साथ बच्चों जैसा बर्ताव नहीं किया। हम एक मैच्युर रिलेशनशिप को शेयर करते हैं। यह आपका अनुभव है जो आपको उम्र के साथ आता है। सभी की कहानी उनकी लाइफ पर आधारित होती है कि वह कैसे जीते हैं? मुझे नहीं पता कि यह सिर्फ इसलिए है कि मैं 25 साल की हो गई हूं, हालांकि मैं अब बच्चों के नाम पर विचार करने लगी हूं। मैं अपने लिए बेबी हूं लेकिन पता नहीं क्यों किसी कारणवश मुझे बच्चों के नाम आकर्षित करते हैं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो, आलिया भट्ट इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में आलिया के साथ वरुण धवन भी नजर आएंगे। इसके अलावा आलिया अभिनेता रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग भी कर रही हैं। आलिया फिल्म ‘गली बॉय’ में भी नजर आएंगी। फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह हैं।