सलमान खान का बहु-चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन टेलीकास्ट होने के साथ ही चर्चा में है। इस सीजन में फिल्म निर्देशक साजिद खान ने भी एंट्री ली है। मीटू के आरोपी साजिद खान लगातार खबरों में छाए हुए हैं। उनके शो में आने के बाद कोई उन्हें सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनके खिलाफ है।
बिग बॉस के फैंस के साथ कई सेलेब्स को भी साजिद खान का शो में आना पसंद नहीं आया। उर्फी जावेद, मंदाना करीमी, देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी सहित कई सेलेब्स ने उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। वहीं, इसी बीच बाॅलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो साजिद को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं।
राखी सावंत ने किया साजिद खान को सपोर्ट
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वालीं राखी सावंत बिग बॉस के कई सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने साजिद खान के सपोर्ट में कहा कि ‘ये जानबूझकर पब्लिसिटी स्टंट करना चाहते हैं। साजिद खान मेरा कोई नहीं लगता, लेकिन इंसानियत के नाते उसे जिंदगी जी लेने दो यार। वरना वो बंदा आत्महत्या कर लेगा। अगर देश की तरफ से उसे इतनी नफरत मिलेगी, वो बंदा आत्महत्या कर लेगा। उसे जीने दो प्लीज। साजिद खान चार साल सजा भुगत चुके हैं। किसी ने भी उसके साथ काम नहीं किया। अब वह अपनी जिंदगी को आजमाने के लिए बिग बॉस गया है। और बिग बॉस ऐसे कॉन्ट्रोवर्शियल लोगों को ही लेते हैं।’
शर्लिन चोपड़ा ने लगाए साजिद खान पर आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि ‘उसने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था और उसे 0 से 10 के स्केल पर रेट करने के लिए कहा। मैं बिग बॉस के घर में जाकर उसे रेटिंग देना चाहती हूं। देश को भी देखने दो कि सर्वाइवर कैसे मोलेस्टर के साथ बर्ताव करता है।’
एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अगर साजिद खान ने सलमान खान की किसी करीबी लड़की को मॉलेस्ट किया होता तो क्या तब भी वह ऐसे शख्स को बिग बॉस हाउस में आने देते?’
इसी के साथ अभिनेत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘उन लड़कियों के दुखों और तकलीफों का क्या जिन्होंने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती शेयर करने की हिम्मत दिखाई थी। जिनका साजिद खान के साथ बहुत भयानक और शॉकिंग एक्सपीरियंस रहा है।’
