Thappad Movie Review, Rating, Box Office Collection Updates: तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। 28 फरवरी को थिएटर्स में आई फिल्म देखने के लिए दर्शकों का आना शुरू हो चुका है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं घरेलू महिलाएं इस फिल्म को खुद से जोड़ कर देख पा रही हैं, ऐसे में वह इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर बोलती- ‘इस फिल्म को देखने के लिए मैं उत्सुक हूं। एक वक्त था जब मेरी भी ऐसी कहानी थी।’
फिल्म में तापसी पन्नू एक होम मेकर की भूमिका में नजर आ रही हैं। पति, घर, परिवार को संभालते हुए कई सारी चीजों को अपने अंदर समेटे महिला कैसे एक दिन टूट जाती है फिल्म में बेहतरीन तरहसे दिखाया है। एक दिन पति के हाथ उठाने के बाद से वह जाग जाती है और कहती है कि अब वह होश में आ गई है। फिल्म में तापसी की अदाकारी तो कमाल की है कि उनके डायल़ॉग्स भी जबरदस्त हैं। तापसी का एक डायलॉग है फिल्म में- ‘पता है उस थप्पड़से क्या हुआ? उस एक थप्पड़ से मुझे वो सारी अनफेयर चीजें साफ साफ दिखने लग गईं जिसको देखकर भी मैं अनदेखा कर रही थी और मूवऑन करे जा रही थी।’ ये लाइन ही अपने आप में बहुत कुछ कह जाती हैं।
क्या है कहानी- तापसी पन्नू फिल्म में अमृता की भूमिका में हैं। अमृता को घर के कामकाज पसंद हैं। अपने घर को सजाना संवारना उसे बहुत अच्छा लगता है। पति को सुबह की चाय से लेकर उसके ऑफिस जाने का बस्ता तक वह पकड़ाती है। सास का खायाल रखती है। एक अच्छी बहू की तरह वह अपने धर्म का पालन करती है। उसका पति अपने काम के नशे में चूर है, उसे बस अपने ऑफिस की पॉलिटिक्स और काम के झमेले में ही फंसना आता है। वह इस चक्कर में कई बार अमृता के साथ ज्यादती कर देता है। लेकिन एक दिन एक हाउस पार्टी के दौरान वह ऑफिस पॉलिटिक्स में उलझी हालत के दौरान थप्पड़ मार देता है। अब आगे क्या होगा? क्या अमृता इस थप्पड़ को गाल पर स्वीकार कर चुप हो जाएगी या आज ही नारी बनकर अपना अलग रास्ता बनाएगी? जानने के लिए फिल्म देखने जाएं… फिलहाल पब्लिक के रिएक्शन देखें..
Movie Review: थप्पड़
Thappad Movie Cast: तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी, माया सराओ, रत्ना पाठक, तनवी आजमी, कुमुद मिश्रा, गीतिका वैद्य, राम कपूर और दीया मिर्जा आदि
Thappad Director: अनुभव सिन्हा
Thappad Producer: भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा, कृष्ण कुमार
Thappad Public Star Ratings: 4 स्टार्स


तापसी के फैंस को फिल्म इतनी पसंद आई कि लोग उन्हें थंब्स अप दे रहे हैं। फैंसका कहना है कि फिल्म में एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक सब कुछ बढ़िया है। कई लोग खासकर कि महिलाएं और लड़कियों को फिल्म काफी पसंद आई।
तापसी की फिल्म देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि - अब तापसी को बॉलीवुड की अगली क्वीन घोषित किया जाना चाहिए। या कहा जाना चाहिए कि वह बॉलीवुड की नेक्स्ट शीरो हैं।
एक यूजर ने लिखा-'थप्पड़ की गूंज पूरी दुनिया में गूंज रही...।'तो एक यूजर ने कहा ये थप्पड़ का टाइम है। फिल्मो को देख कर कई लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म बेकार है। कई यूजर्स तो ये भी कह रहे हैं कि इस फिल्म को देख कर पब्लिक तापसी को ऐसा थप्पड़ मारेगी कि मेकर्स दोबारा फिल्म नहीं बनाएंगे ऐसी।' थप्पड़ के सपोर्ट में उतरे फैंसकह रहे हैं- अबे जाओ, तुम थप्पड़ मारने वालों का जमाना गया।
थप्पड़ देख कर बोले फैंस-थप्पड़ सिर्फ 2 घंटे 24 मिनट की कहानी नहीं है ये फिल्म असहनीय भारतीय शादी से बाहर निकलने की प्रेरणा है।
तापसी पन्नू की फिल्म को रिलीज से पहले ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म काफी पसंद की जा रही है। स्टार्स सेलेब्स भी फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैंतो वहीं फिल्म को अच्छे रिव्यूज भी मिल रहे हैं। तापसी की फिल्म को कोई 3 स्टार्स दे रहा है तो कोई 4 और साढ़े चार स्टार्स तक भी पहुंच रहा है।
एक अन्य डॉयलॉग में तापसी कहती हैं कि पहली बार उसने मुझे मारा, लेकिन नहीं मार सकता बस इतनी सी बात है। तुम एक कंपनी में इतने इमोशनली इन्वेस्टेड थे …यू कुड नॉट मूव ऑन … मैंने तो अपनी पूरी लाइफ इन्वेस्ट करी है तुम्हारे साथ… कैसे मूव ऑन करूं … आई डोंट लव यू।
इसके अलावा तापसी के पिता का किरदार निभा रहे कुमुद मिश्रा का एक डॉयलॉग है। तापसी का पति कहता है कि क्या करूं हो गया न जिसके जवाब में तापसी के पिता का किरदार निभा रहे कुमुद कहते हैं कि ज्यादा जरूरी सवाल ये है कि ऐसा हुआ क्यों।
तापसी का एक डायलॉग है- हर रिश्ते में कुछ न कुछ खामियां होती हैं सबको जोड़कर रखना होता है। जिसके जवाब में तापसी कहती हैं कि अगर जोड़कर रखनी पड़े कोई चीज तो मतलब टूटी हुई है वो।
इसके अलावा एक डायलॉग है जिसमें तापसी कहती हैं कि पता है उस थप्पड़ से क्या हुआ? उस एक थप्पड़ से मुझे वो सारी अनफेयर चीजें साफ साफ दिखने लग गईं जिसको देखकर भी मैं अनदेखा कर रही थी और मूवऑन करे जा रही थी।
पिंक, मुल्क, नाम शबाना जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) थप्पड़(Thappad)से लोगों को अपनी काबिलियत दिखा रही हैं। इस फिल्म में तापसी के एक से बढ़कर एक डायलॉग हैं। आइए आपको बताएं कौन कौन से डॉयलग फिल्म में पसंद किये जा रहे हैं।
फिल्म में तापसी पन्नू की एक्टिंग के लेवल को भी जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं। तापसी के लुक को लेकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस शानदार अभियन कर रही हैं। तापसी पन्नू इन दिनों बायोपिक और इंस्पायरिंग सब्जेक्ट पर फोकस कर रही हैं। पिछली बार तापसी ‘सांड की आंख’ फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में भी तापसी के परफॉर्मेंस को शानदार बताया गया था।
फिल्म के डायलॉग से दर्शक काफी प्रभावित हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी कर रहे हैं- ‘जो लोग ट्रूली इन लव होते हैं बीच में मारपीट तो चलती रहती है, नोनोनोनो ये गलत धारणा है।’ तो किसी ने कहा- तापसी की फिल्मों का चुनाव कमाल का है।