एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला इन दिनों फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ महीनों पहले ही वह अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में थीं। तलाक की खबर शेयर करने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। इन दिनों वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान तलाक को लेकर एक्ट्रेस का दर्द छलका है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया है कि 10 साल की उम्र से वह बॉडीशेमिंग का शिकार हो रही हैं।
कुशा ने बताया कि वह बचपन से बॉडीशेमिंग का शिकार हो रही हैं। उनका कहना है कि उनका शरीर बचपन से ही ऐसा है। पतली होने के लिए उन्होंने काफी महनत की लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्होंने ये सब करना छोड़ दिया। कुशा की मानें तो वह अपनी बॉडी के साथ खुश थीं लेकिन उनके परिवार में ही कुछ लोग ऐसे थे जो उनके शरीर का मजाक उड़ाया करते थे।
कुशा ने बताया कि उनकी दादी अपनी बहन के साथ मिलकर उन्हें बॉडीशेम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी दादी अपनी बहन से मेरे हिप को लेकर कह रही थीं, “इसके ज्यादा बड़े हैं।”
पति संग तलाक पर छलका दर्द
कुशा ने कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह किसी भी दृष्टि से आसान निर्णय नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे जीवन के इस मोड़ पर यह सही निर्णय है…”
इसके बाद कुशा के कैरेक्टर को लेकर तमाम सवाल खड़े किए गए। लोगों ने कहा कि अब वह बड़ा नाम हो गई हैं इसलिए पति को छोड़ दिया। इतना ही नहीं कुशा का नाम अर्जुन कपूर के साथ भी जोड़ा गया। इसपर एक्ट्रेस ने सफाई दी थी और खुद को सिंगल बताया था।
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कुशा ने तलाक पर हुई ट्रोलिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि तलाक की खबर को शेयर करने के लिए उन्हें बुली किया गया। कुशा ने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि कोई और उनकी लाइफ के बारे में बताये इसलिए खुद उन्होंने तलाक की खबर साझा की थी। लेकिन उन्हें 100% बुली किया गया।