Thank God Diwali Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ का पहला ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही विवादों से घिर गया था। फिल्म के मेकर्स पर कायस्थ समाज की भावनाओं को आहत करने और हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से रिप्रजेंट करने का आरोप लगा है, जिसके बाद कई शहरों में इस फिल्म के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ और फिल्म के कुछ दृश्यों पर हिंदूवादी संगठनों ने बैन करने की मांग रखी गई। साथ ही एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ की फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी उठी। इसी बीच अब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है।
फिल्म का शानदार ट्रेलर आया सामने
थैंक गॉड का दिवाली ट्रेलर रिलीज किया गया है यह काफी मजेदार है। 1 मिनट और 59 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत चित्रगुप्त बने अजय से होती है। इस ट्रेलर में चित्रगुप्त की भूमिका निभाने वाले अजय देवगन बिलकुल मुकुट लगाए, धोती पहने हुए बिलकुल पौराणिक अवतार में नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर के शुरुआत में यमलोक में बैठे सिद्धार्थ से संस्कृत भाषा में कुछ बोलते हैं हालांकि उन्हें अजय की बात पल्ले नहीं पड़ती और वह कहते हैं कि उन्हों संस्कृत नहीं आती। जिसके बाद अजय देवगन मॉडर्न अवतार में आकर उन्हें कहते हैं कि इसलिए हम लोग इस तरह से रहते हैं। दूसरे पल में सिद्धार्थ खुद को अस्पताल में पाते हैं और खुद को वहां देखकर घबरा जाते है। अजय तब उन्हें बताते है उनका पाप का घड़ा 98 % परसेंट है।
अभिताभ बच्चन को कैसे आया केबीसी का आईडिया
ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि अजय देवगन, सिद्धार्थ से कहते हैं कि अब वह उनके साथ एक गेम खेलेंगे। इस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि कमला है कमाल है ऊपर भी गेम शो शुरू हो गए हैं। अजय देवगन कहते हैं कि पहले ऊपर ही शुरू हुए थे। आपके वो सुपरस्टार हैं ना लंबे से यहीं आए थे, गेम खेल जीते और बस चले गए। नीचे जाकर अपना गेम स्टार्ट कर दिया। वो क्या कहते हैं उसे उनके साथ खड़ा दूत कहता है कि केएमसी सर फिर सिद्धार्थ उन्हें सही नाम बताते हुए कहते हैं केबीसी।
गौरतलब है कि ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन अब रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में फंस गई हैं। कायस्थ समाज ने ज्ञापन में कहा गया है कि अगर फिल्म पर 25 अक्टूबर से पहले बैन नहीं लगा तो ये आंदोलन और उग्र हो सकता है।