साउथ एक्टर चियान विक्रम पिछले कुछ समय से फिल्म ‘थंगलान’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस को भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहा है। ऐसे में अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो असल में जबरदस्त, रहस्यमय और एक्शन से भरपूर है। मूवी का ट्रेलर नेक्स्ट लेवल का है। इसमें चियान का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी हैं, जिनका नया अवतार देखने के लिए मिला है। एक पल के लिए ट्रेलर आपको डरावना लगेगा लेकिन इसके आगे यश की ‘केजीएफ’ और प्रभास की ‘सालार’ तक फीकी लगेगी। इसका निर्देशन पी. रंजीत ने किया है।
फिल्म ‘थंगलान’ के ट्रेलर की बात की जाए तो ये रहस्यों के जादू से भरा है, जो पहले कभी देखी नहीं है। ट्रेलर में चियान विक्रम कमाल के रोल में हैं। उनकी एक्टिंग और परफॉर्मेंस काबिल-ए-तारीफ है। ट्रेलर देखते ही बन रहा है। वीडियो से एक पल के लिए भी नजर नहीं हटेगी। पी. रंजीत की फिल्मों की बात की जाए तो वो ‘सरपट्टा परम्बराई’, ‘कबाली’ और ‘काला’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अब वो एक अनोखी और अलग फिल्म लेकर आ रहे हैं। फैंस उनकी फिल्म का ट्रेलर देखकर एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म को लेकर उनकी एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
अगर ‘थंगलान’ की कहानी की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि फिल्म कोलार गोल्ड फील्ड्स (KFG) के असल इतिहास के बारे में बताती है। अंग्रेजों ने कोलार गोल्ड माइन फील्ड की खोज 200 साल पहले की थी और अपने फायदे के लिए उसका इस्तेमाल किया है। इसी की कहानी को इसमें दिखाया गया है।
इस दिन रिलीज होगी चियान विक्रम की फिल्म
चियान विक्रम की फिल्म ‘थंगलान’ को के. ई. ज्ञानवेल राजा के स्टूडियो ग्रीन ने प्रोड्यूस किया है। ये मनोरंजन जगत की बड़ा प्रोडक्शन हाउस है। इसके बैनर तले ‘Si3’ और ‘थाना सेरंधा कूटम’ जैसी फिल्में बन चुकी है। आपको बता दें कि ‘थंगलान’ के अलावा इसके बैनर तले एक और बड़ी फिल्म ‘कंगुवा’ आने वाली है। वहीं, अगर इसकी रिलीज की बात की जाए तो ‘थंगलान’ को 15 अगस्त, 2024 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज किया जाना है।